संचार मंत्रालय
डाक घर 25 रुपये की दर पर राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री करेंगे; ये ध्वज बिना किसी डिलीवरी शुल्क के पहुंचाएं जाएंगे
नागरिक राष्ट्रीय ध्वज को ई-पोस्ट ऑफिस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन खरीद सकते हैं
समय पर राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध कराने के लिए डाक विभाग ने नागरिकों से 12 अगस्त, 2022 की अर्ध-रात्रि से पहले ऑनलाइन ऑर्डर करने को कहा
प्रविष्टि तिथि:
10 AUG 2022 2:07PM by PIB Delhi
देश के गौरवशाली नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए देशभर के डाक घर 25 रुपये की दर पर राष्ट्रीय ध्वजों की बिक्री करेंगे। बड़ी संख्या में नागरिक ई-पोस्ट ऑफिस पोर्टल ( https://www.epostoffice.gov.in/ProductDetails/Guest_productDetailsProdid=ca6wTEVyMuWlqlgDBTtyTw== ) के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं।
डाक विभाग इन ध्वजों को देश के भीतर किसी भी पते पर बिना किसी डिलीवरी शुल्क के पहुंचा रहा है। डाक विभाग ने नागरिकों से 12 अगस्त, 2022 की अर्ध-रात्रि से पहले ऑनलाइन ऑर्डर करने का अनुरोध किया है ताकि राष्ट्रीय ध्वज समय पर उपलब्ध कराए जा सकें।

****
एमजी/एएम/आरके/डीके-
(रिलीज़ आईडी: 1850491)
आगंतुक पटल : 1400
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
Telugu
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Bengali
,
Manipuri
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Kannada
,
Malayalam