प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने श्री यैर लैपिड को इस्राइल का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी

प्रविष्टि तिथि: 01 JUL 2022 1:17PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री यैर लैपिड को इजराइल का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है। श्री मोदी ने भारत का सच्चा मित्र बने रहने के लिए श्री नफ्ताली बेनेट को भी धन्यवाद दिया है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा;

"इजराइल का प्रधानमंत्री बनने पर श्री यैर लैपिड को हार्दिक शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई। मैं अपनी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हूं, क्योंकि हम 30 साल के पूर्ण राजनयिक संबंधों का उत्सव मना रहे हैं।"

"भारत का सच्चा मित्र बने रहने के लिए श्री नफ्ताली बेनेट को धन्यवाद। मैं हमारे बीच फलदायक बातचीत को संजोता हूं और आपकी नई भूमिका में आपकी सफलता की कामना करता हूं।"

***

एमजी/एमए/एसकेएस/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1838553) आगंतुक पटल : 449
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Assamese , Manipuri , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam