प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर नगालैंड की छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की
एक भारत श्रेष्ठ भारत पहल के तहत प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के दौरे पर है
प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के साथ स्वतंत्र रूप से बातचीत की
छात्रों ने प्रधानमंत्री के साथ कई तरह के विषयों पर चर्चा की जैसे कि पूर्वोत्तर के लिए उनका दृष्टिकोण, नगालैंड में उनके अनुभव, योग का महत्व आदि
प्रविष्टि तिथि:
09 JUN 2022 8:54PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर नगालैंड की छात्राओं के एक प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की। एक भारत श्रेष्ठ भारत पहल के तहत प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के दौरे पर है।
छात्रों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात पर प्रसन्नता व्यक्त की। एक स्वतंत्र बातचीत में, उन्होंने कई विषयों पर चर्चा की और प्रधानमंत्री के विचार मांगे, जैसे, उत्तर-पूर्व के लिए उनका दृष्टिकोण, नगालैंड में उनके अनुभव, योग का महत्व आदि।
बातचीत के दौरान, प्रधानमंत्री ने छात्राओं से दिल्ली में विभिन्न पर्यटन स्थलों की यात्रा और खोज के उनके अनुभव के बारे में पूछताछ की। उन्होंने उन्हें दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री संग्रहालय और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक देखने की भी सलाह दी।
प्रधानमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल की बैठक राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा आयोजित की गई थी।
****
एमजी/ एमए/ एसकेएस
(रिलीज़ आईडी: 1832771)
आगंतुक पटल : 330
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Bengali
,
Manipuri
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam