प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

इजराइल के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ले. जन. (आरईएस) बेंजामिन गैंट्ज ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

प्रविष्टि तिथि: 02 JUN 2022 8:20PM by PIB Delhi

भारत के आधिकारिक दौरे पर आए इजरायल के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ले. जन. (आरईएस) बेंजामिन गैंट्ज ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।
दोनो नेताओं ने पिछले कुछ वर्षों में भारत और इजराइल के बीच रक्षा सहयोग में तेजी से प्रगति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने भारत में सह-विकास और सह-उत्पादन के अवसरों से लाभ उठाने के लिए इजरायली रक्षा कंपनियों को प्रोत्साहित किया।


 
*****


एमजी/ एमए/ एसकेएस


(रिलीज़ आईडी: 1830665) आगंतुक पटल : 372
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Malayalam , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada