प्रधानमंत्री कार्यालय
                
                
                
                
                
                    
                    
                        प्रधानमंत्री ने बिहार के कई जिलों में आंधी और बिजली गिरने की घटनाओं से हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
                    
                    
                        
                    
                
                
                    Posted On:
                20 MAY 2022 11:12PM by PIB Delhi
                
                
                
                
                
                
                प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के कई जिलों में आंधी और बिजली गिरने की घटनाओं से हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता से बचाव कार्य में जुटा है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
"बिहार के कई जिलों में आंधी एवं बिजली गिरने की घटनाओं में कई लोगों की मृत्यु से अत्यंत दुख हुआ है। ईश्वर शोक-संतप्त परिवारों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटा है।"
 
****
एमजी/एएम/जेके
 
                
                
                
                
                
                (Release ID: 1827113)
                Visitor Counter : 343
                
                
                
                    
                
                
                    
                
                Read this release in: 
                
                        
                        
                            English 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Urdu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Marathi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Bengali 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Manipuri 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Assamese 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Punjabi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Gujarati 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Odia 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Tamil 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Telugu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Kannada 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Malayalam