प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने मेडागास्कर के राष्ट्रपति का धन्यवाद किया और सीडीआरआई प्रयासों में जलवायु परिवर्तन के कारण द्वीपीय देशों के सामने आने वाली चुनौतियों को रेखांकित किया

Posted On: 05 MAY 2022 6:25PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गठबंधन के माध्यम से जलवायु एवं आपदा अवरोधी पहल को बढ़ावा देने में भारत की अग्रणी भूमिका को स्वीकार करने के लिए मेडागास्कर के राष्ट्रपति महामहिम आंद्रे निरिना राजोलिना का धन्यवाद किया।

मेडागास्कर के राष्ट्रपति के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;

“धन्यवाद राष्ट्रपति @SE_Rajoelina। जलवायु परिवर्तन के कारण द्वीपीय देशों के सामने आने वाली चुनौतियां सीडीआरआई पहल के तहत अवरोधी अवसंरचना के निर्माण के हमारे प्रयासों का एक प्रमुख केंद्र बिंदु हैं।”

*****

एमजी / एएम / आर/वाईबी



(Release ID: 1823043) Visitor Counter : 448