प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने कोपेनहेगन में भारत-डेनमार्क व्यापार मंच में भाग लिया
Posted On:
03 MAY 2022 8:16PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री महामहिम सुश्री मेटे फ्रेडरिकसन और डेनमार्क के राजकुमार एच.आर.एच. फ्रेडरिक के साथ संयुक्त रूप से डेनमार्क उद्योग परिसंघ में आयोजित भारत-डेनमार्क व्यापार मंच में भाग लिया।
प्रधानमंत्री ने दोनों अर्थव्यवस्थाओं के पूरक कौशल पर जोर दिया और डेनमार्क की कंपनियों को हरित प्रौद्योगिकियों, कोल्ड चेन, कचरे से सम्पत्ति निर्माण, शिपिंग और बंदरगाह जैसे क्षेत्रों में भारत में मौजूद अपार संभावनाओं का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने भारत के व्यापार अनुकूल दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला और दोनों पक्षों के व्यापारिक समुदायों को सहयोग के अवसरों का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रधानमंत्री फ्रेडरिकसन ने दोनों देशों के बीच एक सेतु बनाने में व्यापारिक समुदायों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस आयोजन में दोनों देशों के व्यवसायियों की भागीदारी निम्न क्षेत्रों में देखी गई:
- हरित प्रौद्योगिकी, नवाचार और डिजिटलीकरण
- ऊर्जा स्वतंत्रता और नवीकरणीय ऊर्जा
- जल, पर्यावरण और कृषि
- अवसंरचना, परिवहन और सेवाएं
व्यापार मंच में उद्योग जगत के निम्नलिखित प्रतिनिधियों ने भाग लिया:
भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल:
श्री संजीव बजाज, अध्यक्ष और एमडी, बजाज फिनसर्व लिमिटेड
श्री बाबा एन कल्याणी, अध्यक्ष और एमडी, भारत फोर्ज
श्री महेंद्र सिंघी, एमडी और सीईओ, डालमिया सीमेंट (भारत) लिमिटेड
श्री रिजवान सूमर, सीईओ और एमडी, हिंदुस्तान पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड
श्री दर्शन हीरानंदानी, अध्यक्ष, हीरानंदानी समूह
श्री पुनीत चटवाल, एमडी और सीईओ, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड
श्री दीपक बागला, सीईओ और एमडी, इन्वेस्ट इंडिया
श्री रितेश अग्रवाल, संस्थापक और सीईओ, ओयो रूम्स
श्री सलिल सिंघल, चेयरमैन एमेरिटस, पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड
श्री सुमंत सिन्हा, अध्यक्ष और एमडी, रिन्यू पावर
श्री दिनेश खारा, अध्यक्ष, भारतीय स्टेट बैंक
श्री सी पी गुरनानी, एमडी और सीईओ, टेक महिंद्रा लिमिटेड
श्री तुलसी तांती, सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड
डेनिश व्यापार प्रतिनिधिमंडल:
नील्स एज कजोर, मालिक, एवीके
पीटर पल्लीशोज, सीईओ, बैत्रो
सीज़ टी हार्ट, सीईओ, कार्ल्सबर्ग
जैकब बरुएल पॉल्सन, मैनेजिंग पार्टनर, कोपेनहेगन इंफ्रास्ट्रक्चर पार्टनर्स
जुक्का पर्टोला, अध्यक्ष, सीओडब्ल्यूआई और सीमेंस विंड पावर
जोर्गन मैड्स क्लॉसन, मालिक, डैनफॉस
थॉमस प्लेनबोर्ग, अध्यक्ष, डीएसवी
किम वेजल्बी हैनसेन, सीईओ, एफओएसएस
जेन्स मोबर्ग, अध्यक्ष, ग्रंडफोस
रोलैंड बान, सीईओ, हल्दोर टॉपसे
लार्स पीटरसन, सीईओ, हेम्पेल
नील्स समेडगार्ड, अध्यक्ष, आईएसएस
ओलिवियर फोंटन, सीईओ, एल एम विंड पावर ब्लेड्स
जेन्स-पीटर शाऊल, सीईओ, रैम्बोल
जेन्स बिर्गर्सन, सीईओ, रॉकवूल
मैड्स निपर, सीईओ, ओर्स्टेड
****
एमजी/एएम/जेके
(Release ID: 1822530)
Visitor Counter : 366
Read this release in:
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Assamese
,
Manipuri
,
Bengali
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam