प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श के अवसर पर हस्ताक्षरित समझौतों की सूची

Posted On: 02 MAY 2022 8:10PM by PIB Delhi

 

क्रमांक

समझौता

हस्ताक्षरकर्ता 

भारतीय पक्ष

जर्मन पक्ष

                                        राजनेता के स्तर पर

1

हरित और सतत विकास साझेदारी पर जेडीआई

श्री नरेन्द्र मोदी,प्रधानमंत्री

श्री ओलाफ स्कोल्ज़, चांसलर

अन्य समझौते

तीसरे देशों में त्रिकोणीय विकास सहयोग परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर जेडीआई

डॉ. एस जयशंकर, विदेश मंत्री

सुश्री स्वेंजा शुल्ज़, आर्थिक सहयोग और विकास की संघीय मंत्री

3

विदेश मंत्रालय और जर्मन विदेश कार्यालय के बीच वर्गीकृत सूचनाओं के आदान-प्रदान और पारस्परिक संरक्षण पर समझौते की स्थापना तथा एक सीधा कूटभाषा आधारित संपर्क स्थापित करने के लिए समझौते की स्थापना पर जेडीआई

डॉ. एस जयशंकर, विदेश मंत्री

सुश्री अन्नालीना  बेरबॉक, विदेश मंत्री

 

4

नवीकरणीय ऊर्जा भागीदारी के सम्बन्ध में भारत-जर्मन विकास सहयोग

 

डॉ. एस. जयशंकर, विदेश मंत्री

सुश्री स्वेंजा शुल्ज़, आर्थिक सहयोग और विकास की संघीय मंत्री

5

व्यापक प्रवास और आवागमन साझेदारी पर समझौते की शुरुआत पर संयुक्त घोषणा

श्री विनय क्वात्रा, विदेश सचिव

श्री महमुत ओजदेमिर,

संसदीय राज्य सचिव, आंतरिक मंत्रालय

6

भारत के कॉर्पोरेट अधिकारियों और कनिष्ठ अधिकारियों के उच्च श्रेणी प्रशिक्षण के क्षेत्र में सहयोग जारी रखने पर जेडीआई

श्री अनुराग जैन, सचिव, उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग

राज्य सचिव श्री उडो फिलिप, आर्थिक मामले और जलवायु कार्य मंत्रालय

वर्चुअल रूप में हस्ताक्षर

7

भारत-जर्मन ग्रीन हाइड्रोजन कार्यबल

श्री आर.के. सिंह, विद्युत्

तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री

श्री रॉबर्ट हेबेक, आर्थिक मामले और जलवायु कार्य मंत्रालय के संघीय मंत्री

8

कृषि पारिस्थितिकी पर जेडीआई

श्री नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि और किसान कल्याण मंत्री

सुश्री स्वेंजा शुल्ज़, आर्थिक सहयोग और विकास की संघीय मंत्री

9

वन परिदृश्य के लिए पूर्वावस्था की प्रप्ति पर जेडीआई

श्री भूपेंद्र यादव, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री

सुश्री स्टेफी लेमके, पर्यावरण, प्रकृति संरक्षण, परमाणु सुरक्षा और उपभोक्ता संरक्षण की संघीय मंत्री

 

 

****

एमजी/एएम/जेके


(Release ID: 1822200) Visitor Counter : 402