प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और स्लोवाक गणराज्य के प्रधानमंत्री महामहिम श्री एडुअर्ड हेगर के बीच टेलीफोन वार्ता

Posted On: 28 FEB 2022 10:18PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज स्लोवाक गणराज्य के प्रधानमंत्री महामहिम श्री एडुअर्ड हेगर के साथ टेलीफोन पर बातचीत की।


प्रधानमंत्री ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने तथा उन्हें वापस लाने के वास्ते भारत से विशेष उड़ानों को अनुमति प्रदान करने में स्लोवाक गणराज्य की सहायता के लिये महामहिम श्री एडुअर्ड हेगरक को धन्यवाद दिया। उन्होंने आग्रह किया कि स्लोवाक गणराज्य इसी तरह अगले कुछ दिनों तक सहायता जारी रखे, ताकि भारत संघर्ष वाले इलाकों से अपने नागरिकों को बाहर निकाल सके।

प्रधानमंत्री ने श्री हेगर को यह भी बताया कि भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने के प्रयासों की देखरेख करने के लिये विधि एवं न्याय मंत्री श्री किरेन रिजुजु को वे अपने विशेष दूत के तौर पर रवाना कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में जारी हिंसा और मानवीय संकट पर दुख भी व्यक्त किया और शत्रुता छोड़कर बातचीत की तरफ लौटने की भारत की अपील को दोहराया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देशों की सम्प्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने के महत्त्व पर भी जोर दिया।

****
 

एमजी/एएम/एकेपी


(Release ID: 1801981) Visitor Counter : 320