स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
कोविड-19: मिथक बनाम तथ्य
6 जनवरी 2022 की ईसीआई बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टिप्पणियों को जिम्मेदार ठहराने वाली मीडिया रिपोर्ट्स गलत, निराधार और भ्रामक हैं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चुनाव आयोग के समक्ष 5 मतदान वाले राज्यों में कोविड संक्रमण प्रसार और टीकाकरण कवरेज की पूरी स्थिति प्रस्तुत की
Posted On:
07 JAN 2022 10:41AM by PIB Delhi
कुछ मीडिया खबरों के मुताबिक कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के साथ कल हुई एक बैठक में सुझाव दिया है कि "देश में कोविड की स्थिति के बारे में चिंतित होने की कोई बात नहीं है" और चुनाव कराये जाने वाले राज्यों में ओमिक्रॉन के बहुत कम मामलों को देखते हुए "किसी तरह का खतरा या चिंता”की कोई बात नहीं है। इस तरह की खबरें बेहद गलत सूचना देने वाली, भ्रामक और सच्चाई से कोसों दूर हैं। इन खबरों में महामारी के बीच इस तरह की भ्रामक जानकारी को फैलाने की मंशा अधिक नज़र आती है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने ईसीआई के साथ अपनी बैठक में देश में कोविड-19के साथ-साथ वैश्विक और घरेलू स्तर पर ओमिक्रॉन संक्रमण के फैलने की स्थिति की पूरी जानकारी प्रस्तुत की। कोविड मामलों की बढ़ती संख्या के नियंत्रण और प्रबंधन के लिए राज्यों के भीतर सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया की तैयारियों की स्थिति पर भी विवरण प्रस्तुत किया गया। इस प्रस्तुति का केन्द्र बिन्दु भी 5 मतदान वाले राज्यों और उनके पड़ोसी राज्यों पर ही था।
***
एमजी/एएम/एसएस
(Release ID: 1788262)
Visitor Counter : 523
Read this release in:
Malayalam
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Bengali
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada