रक्षा मंत्रालय
सरकार ने पारिवारिक पेंशन के लिए दिव्यांगों के आश्रितों की आय सीमा बढ़ाई
Posted On:
28 SEP 2021 3:01PM by PIB Delhi
प्रमुख बातें:
पारिवारिक पेंशन के लिए मानसिक या शारीरिक दिव्यांगता से पीड़ित बच्चों/भाई-बहन की आय सीमा में वृद्धि
पारिवारिक पेंशन के अलावा अन्य स्रोतों से 9,000 रुपये प्रतिमाह वर्तमान पात्रता आय में वृद्धि, महंगाई राहत के साथ
रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने मानसिक या शारीरिक अक्षमता सेपीड़ित बच्चों/भाई-बहनों को पारिवारिक पेंशन प्रदान करने के लिए आय मानदंडमें वृद्धि करने का निर्णय लिया है। तद्नुसार ऐसे बच्चे/भाई-बहन आजीवनपारिवारिक पेंशन के लिए पात्र होंगे, यदि उनकी इस पारिवारिक पेंशन के अलावाअन्य स्रोतों से अर्जित कुल आय पारिवारिक पेंशन से कम रहती है, अर्थातमृतक सरकारी कर्मचारी द्वारा प्राप्त अंतिम वेतन का 30% एवं संबंधितपेंशनभोगी के लिए उस पर स्वीकार्य मंहगाई राहत का कुल योग।
ऐसे मामलों में वित्तीय लाभ08.02.2021से प्राप्त होगा। वर्तमान में दिव्यांग बच्चे/भाई-बहन परिवार पेंशन केलिए पात्र हैं यदि परिवार पेंशन के अलावा अन्य स्रोतों से दिव्यांग बच्चे/भाई-बहन की कुल मासिक आय 9,000/- रुपये के साथ-साथ उस पर महंगाई राहतसे अधिक नहीं है।
****
एमजी/एएम/एबी/केजे
(Release ID: 1759060)
Visitor Counter : 770