स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने देश में कोविड-19 के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता और उनके बफर स्टॉक की समीक्षा की


8 दवाओं के बफर स्टॉक की समीक्षा की गई, देश में पर्याप्त स्टॉक और कच्चा माल उपलब्ध है

प्रविष्टि तिथि: 01 SEP 2021 6:21PM by PIB Delhi


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने देश में कोविड-19 से संबंधित आवश्यक दवाओं की आपूर्ति तथा उपलब्धता की आज समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि सभी आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। इन दवाओं के लिए कच्चा माल भी उचित मात्रा में मौजूद है।

इन 8 दवाओं के लिए सामरिक बफर स्टॉक बनाया गया है और ये देश में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। यहां पर 8 दवाओं की सूची इस प्रकार से है:

1.
टोसिलिज़ुमैब
2. मिथायल प्रेडनीसोलोन
3. एनॉक्सेपेरिन
4. डेक्सामेथासोन
5. रेमडेसिविर
6. एम्फोटेरिसिन बी डीऑक्सीकोलेट
7. पॉसकोनाज़ोल
8. इन्ट्रावीनस इम्युनोग्लोबिलिन (आईवीआईजी)

इस समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

 

****
 

एमजी/एएम/एनके/वाईबी


(रिलीज़ आईडी: 1751177) आगंतुक पटल : 408
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu , Kannada