प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जन धन योजना के सात साल पूर्ण होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे भारत के विकास की दिशा हमेशा के लिए बदलने वाली पहल बताया

Posted On: 28 AUG 2021 11:18AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम जन धन योजना के सात वर्ष पूरा होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। प्रधानमंत्री ने उन सभी लोगों के अथक प्रयासों की भी सराहना की, जिन्होंने पीएम जन धन योजना को सफल बनाने के लिए काम किया है।

 

प्रधानमंत्री ने कई ट्वीट के माध्यम से कहा ;

आज भारत के विकास की दिशा को हमेशा के लिए बदलने वाली एक पहल #PMJanDhan के सात साल पूरे हो रहे हैं। इसने वित्तीय समावेशन और गरिमापूर्ण जीवन के साथ अनगिनत भारतीयों का सशक्तिकरण सुनिश्चित किया है। जन धन योजना से पारदर्शिता बढ़ाने में भी सहायता मिली है।

मैं उन सभी लोगों के अथक प्रयासों की सराहना करता हूं, जिन्होंने #PMJanDhan को सफल बनाने के लिए काम किया है। उनके प्रयासों ने भारतीयों के जीवन को ज्यादा गुणवत्तापूर्ण बनाना सुनिश्चित किया है।

 

***

एमजी/एएम/एमपी


(Release ID: 1749834) Visitor Counter : 541