प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने इज़राइल के प्रधानमंत्री महामहिम नफ़्ताली बेनेट से फोन पर बात की

Posted On: 16 AUG 2021 9:20PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज इज़राइल के प्रधानमंत्री महामहिम नफ़्ताली बेनेट से फोन पर बात की।

प्रधानमंत्री ने महामहिम बेनेट द्वारा कुछ समय पहले इज़राइल के प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर एक बार फिर से बधाई दी।

दोनों नेताओं ने हाल के वर्षों में दोनों देशों के आपसी संबंधों में हुई उल्‍लेखनीय प्रगति पर संतोष प्रकट किया। प्रधानमंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि भारत इज़राइल के साथ कृषि, जल, रक्षा और सुरक्षा तथा साइबर-सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में मज़बूत सहयोग को बहुत ज्‍यादा अहमियत देता है।

दोनों नेताओं ने विशेषकर उच्‍च प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग को और ज्‍यादा व्‍यापक बनाने की संभावना पर सहमति प्रकट की। उन्‍होंने इस दिशा में उठाए जा सकने वाले ठोस कदमों के बारे में चर्चा की और निर्णय लिया कि दोनों विदेश मंत्री भारत-इज़राइल रणनीतिक भागीदारी को और अधिक बढ़ाने की योजना तैयार करने पर काम करेंगे।

भारत और इज़राइल के बीच कूटनीतिक संबंधों की अगले वर्ष 30वीं वर्षगांठ होने के बारे में याद करते हुए प्रधानमंत्री ने महामहिम बेनेट को भारत आने का निमंत्रण दिया।

प्रधानमंत्री ने महामहिम बेनेट और इज़राइल की जनता को यहूदियों के आगामी त्‍योहार रोश हशाना के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

***

एमजी/एएम/आरके/एसएस

 



(Release ID: 1746544) Visitor Counter : 505