प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सेन्ट विंसेन्ट एंड दी ग्रेनाडीन्स के प्रधानमंत्री राल्फ गनसाल्वेस पर हुये हमले की निंदा की

प्रविष्टि तिथि: 09 AUG 2021 9:58AM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सेन्ट विंसेन्ट एंड दी ग्रेनाडीन्स के प्रधानमंत्री राल्फ गनसाल्वेस पर हुये हमले की निंदा की तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः

मैं सेन्ट विंसेन्ट एंड दी ग्रेनाडीन्स के प्रधानमंत्री राल्फ गनसाल्वेस पर हुये जघन्य हमले की निंदा करता हूं। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने और उनकी अच्छी सेहत की कामना करता हूं। आज सामुद्रिक सुरक्षा पर संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद के खुले विचार-सत्र में आपकी अनुपस्थिति हमें खलेगी। @ComradeRalph

 

एमजी/एएम/एकेपी


(रिलीज़ आईडी: 1743939) आगंतुक पटल : 773
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Assamese , Manipuri , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam