प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने अपने मासिक संबोधन ‘मन की बात’में चंडीगढ़ स्थित फूड स्टॉल के मालिक की सराहना की
प्रविष्टि तिथि:
25 JUL 2021 4:13PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने मासिक रेडियो संबोधन 'मन की बात' में आजदूसरे लोगों को कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से अपनी ओर से पहल करने वाले चंडीगढ़ के एक फूड स्टॉल के मालिक की सराहना की। अपने संबोधन के दौरान, प्रधानमंत्री ने बताया कि एक फूड स्टॉल के मालिक संजय राणा ने अपनी बेटी और भतीजी के सुझाव परकोविड का टीका लगवाने वाले लोगों को मुफ्त में छोले भटूरे खिलाना शुरू किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उक्त फूड स्टॉल मालिक चंडीगढ़ के सेक्टर-29 में एक साइकिल पर छोले भटूरे बेचते हैं और इसमुफ्त भोजन को पानेवाले व्यक्ति को यह दिखाना होता है कि उसने उसी दिन टीका लगवाया है। उन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल इस बात को साबित करती है कि समाज के कल्याण के लिए पैसे से ज्यादा सेवा और कर्तव्य की भावना की जरूरतहोती है।
*********
एमजी/एएम/आर/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 1738836)
आगंतुक पटल : 463
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
Telugu
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Bengali
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Kannada