प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के नगरकुरनूल में एक दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक जताया


पीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि की घोषणा

प्रविष्टि तिथि: 23 JUL 2021 9:59PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के नगरकुरनूल में हुई एक दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

पीएमओ के ट्वीट के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कहा, 'तेलंगाना के नगरकुरनूल में एक हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' पीएम ने कहा कि मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

 

 

एसजी/एएम/एएस/सीएस


(रिलीज़ आईडी: 1738423) आगंतुक पटल : 312
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Assamese , Bengali , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam