प्रधानमंत्री कार्यालय

जम्मू-कश्मीर पर आज की बैठक विकसित और प्रगतिशील जम्मू-कश्मीर बनाने की दिशा में चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है: प्रधानमंत्री


हमारी प्राथमिकता जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करना है: प्रधानमंत्री

​​​​​​​परिसीमन प्रक्रिया तेज गति से पूरी होनी है जिससे जम्मू-कश्मीर को एक चुनी हुई सरकार मिल सके: प्रधानमंत्री

Posted On: 24 JUN 2021 8:41PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज जम्मू और कश्मीर के नेताओं के साथ मुलाकात को विकसित और प्रगतिशील जम्मू-कश्मीर की दिशा में चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जहां सर्वांगीण विकास को आगे बढ़ाया गया है।

बैठक के बाद सिलसिलेवार ट्वीट्स में प्रधानमंत्री ने कहा,

'जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ आज की बैठक एक विकसित और प्रगतिशील जम्मू-कश्मीर की दिशा में चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है, जहां सर्वांगीण विकास को आगे बढ़ाया गया है।

हमारी प्राथमिकता जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करना है। परिसीमन तेज गति से होना है जिससे चुनाव कराए जा सकें और जम्मू-कश्मीर को एक चुनी हुई सरकार मिल सके जो जम्मू-कश्मीर के विकास को मजबूती दे।

हमारे लोकतंत्र की यह सबसे बड़ी ताकत है कि लोग एक मेज पर बैठकर विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। मैंने जम्मू-कश्मीर के नेताओं से कहा है कि लोगों, खासकर युवाओं को जम्मू-कश्मीर का राजनीतिक नेतृत्व देना है और यह सुनिश्चित करना है कि उनकी आकांक्षाएं पूरी हों।'

***

एमजी/एएम/एएस/एसएस


(Release ID: 1730210) Visitor Counter : 309