स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
कोविड-19 से जुड़ी नवीनतम जानकारी
प्रविष्टि तिथि:
28 MAY 2021 9:21AM by PIB Delhi
सक्रिय मामले और घटकर 23,43,152 हुए
पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 76,755 की कमी आयी
नये मामलों का रुझान नीचे की तरफ जाता हुआ, इस समय 1.86 लाख नये मामले
पिछले 44 दिनों में दैनिक नये मामले सबसे निचले स्तर पर
देश में अब तक कोविड-19 से कुल 2,48,93,410 लोग ठीक हुए
पिछले 24 घंटे में बीमारी से 2,59,459 लोग ठीक हुए
लगातार 15वें दिन बीमारी से ठीक वाले लोगों की संख्या दैनिक नये मामलों की संख्या से ज्यादा
रिकवरी रेट बढ़कर 90.34 प्रतिशत हुआ
साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट इस समय 10.42 प्रतिशत
दैनिक पॉजिटिविटी रेट नौ प्रतिशत, लगातार चौथे दिन 10 प्रतिशत से कम
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लोगों को टीके की 20.57 करोड़ खुराक दी गयीं
कोविड जांच की क्षमता बढ़ायी गयी- पिछले 24 घंटे में 20.7 लाख जांच की गयी
***
एमजी/एएम/पीके/एसएस
(रिलीज़ आईडी: 1722392)
आगंतुक पटल : 276
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
Malayalam
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Assamese
,
Bengali
,
Punjabi
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada