स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

कोविड-19 संक्रमण के दैनिक नये मामले 1.96 लाख, 40 दिनों के बाद दो लाख से कम


सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 25,86,782 हुई

दैनिक पॉजिटिविटी रेट गिरकर 9.54 प्रतिशत हुआ

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक टीके की करीब 20 करोड़ खुराक दी गयी

टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के तहत पिछले 24 घंटे में 18-44 वर्ष  के आयु वर्ग समूह को 12.82 लाख खुराक दी गयी जो 01 मई 2021 से अब तक सबसे ज्यादा है

Posted On: 25 MAY 2021 11:27AM by PIB Delhi

एक और उत्साहवर्धक घटनाक्रम के तहत भारत में दर्ज किए जा रहे कोविड-19 के दैनिक नए मामले 40 दिनों के बाद दो लाख से कम हो गए (14 अप्रैल 2021 को 1,84,372 मामले दर्ज किए गए थे)। पिछले 24 घंटे में 1,96,427 नए मामले सामने आए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0013Q26.png

भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर अब 25,86,782 हो गयी। 10 मई 2021 को अपने आखिरी चरम पर पहुंचने के बाद से सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आयी है। पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या में 1,33,934 की कमी आयी है। यह देश के कुल कोविड पॉजिटिव मामलों का 9.60 प्रतिशत है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0029U5A.png

 

साथ ही भारत में बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की दैनिक संख्या कोविड-19 के दैनिक नए मामलों से लगातार 12वें दिन ज्यादा हैं। पिछले 24 घंटे में बीमारी से 3,26,850 लोग स्वस्थ हुए हैं।

भारत में अब तक कुल 2,40,54,861 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं। बीमारी से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर भी बेहतर होकर 89.26 प्रतिशत हो गयी है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003ARO9.png

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004FHRR.png

     भारत में पिछले 24 घंटे में कुल 20,58,112 जांच हुई जिसके साथ अब तक हुए जांच की कुल संख्या 33,25,94,176 है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट घटकर आज 9.54 प्रतिशत हो गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005FWKM.png

 

अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह सात बजे तक 28,41,151 सत्रों में कोविड-19 के टीके की कुल 19,85,38,999 खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें वे 97,79,304 स्वास्थ्य सेवा कर्मी (एचसीडब्ल्यू) शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक ली है और 67,18,723 ऐसे एचसीडब्ल्यू भी शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी खुराक ले ली है। इसके अलावा पहली खुराक लेने वाले 1,50,79,964 अग्रिम पंक्ति के कर्मी (एफएलडब्ल्यू), दूसरी खुराक लेने 83,55,982 एफएलडब्ल्यू, और 18 से 44 साल के आयु समूह में पहली खुराक लेने वाले 1,19,11,759 लोग शामिल हैं। इसके साथ-साथ 45 से 60 वर्ष की आयु के पहली खुराक लेने वाले 6,15,48,484 और दूसरी खुराक लेने वाले 99,15,278लाभार्थियों के साथ-साथ 5,69,15,863 पहली खुराक लेने वाले और 1,83,13,642 दूसरी खुराक लेने वाले 60 वर्ष की आयु से ज्यादा के लाभार्थी भी शामिल हैं।

एससीडब्ल्यू

पहली खुराक

97,79,304

 

दूसरी खुराक

67,18,723

एएफडब्ल्यू

पहली खुराक

1,50,79,964

 

दूसरी खुराक

83,55,982

आयु वर्ग 18-44 वर्ष

पहली खुराक

1,19,11,759

आयु वर्ग 45-60 वर्ष

पहली खुराक

6,15,48,484

 

दूसरी खुराक

99,15,278

60 वर्ष से ज्यादा

पहली खुराक

5,69,15,863

 

दूसरी खुराक

1,83,13,642

कुल

 

19,85,38,999

 

देश में पिछले 24 घंटे में 18-44 साल के आयु समूह के लोगों को कोविड-19 टीके की 12.82 लाख खुराक दी गयीं। यह आंकड़ा 1 मई 2021 को तीसरे चरण की उदारीकृत और त्वरित रणनीति का कार्यान्वयन शुरू होने के बाद से सबसे ज्यादा है।

 

एमजी/एम/पीके/डीसी


(Release ID: 1721526) Visitor Counter : 366