प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने रमजान का पवित्र महीना शुरू होने पर लोगों को मुबारक बाद दी

प्रविष्टि तिथि: 13 APR 2021 10:03PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रमजान का पवित्र महीना शुरू होने पर देशवासियों को मुबारकबाद दी है।

एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा, 'रमजान जरूरतमंदों और वंचितों की सेवा करने का महत्वपूर्ण संदेश देता है। यह समानता, भाईचारे और सहानुभूति के महत्व को भी पुष्ट करता है।'

 

****

 

एसजी/एएम/एएस/एनके


(रिलीज़ आईडी: 1711732) आगंतुक पटल : 216
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Malayalam , English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada