प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री ने एग्जाम वारियर्स के अद्यतन संस्करण की घोषणा की
प्रधानमंत्री ने कहा, हम सभी को युवाओं की मदद करनी चाहिए, क्योंकि वे परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं
Posted On:
29 MAR 2021 5:47PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एग्जाम वारियर्स के अद्यतन संस्करण की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि एग्जाम वारियर्स के नए संस्करण को छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से प्राप्त मूल्यवान जानकारी से समृद्ध किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि नए भागों को जोड़ा गया है, जो विशेष रूप से माता-पिता और शिक्षकों के लिए रुचिकर सिद्ध होंगे।
उन्होंने कहा, "हम सभी को अपने नौजवानों की मदद करनी चाहिए, क्योंकि वे परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं!"
ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, प्रधानमंत्री ने कहा, "चूँकि परीक्षा सत्र शुरू हो रहे हैं, मुझे यह साझा करने में खुशी हो रही है कि #ExamWarriors का अद्यतन संस्करण अब उपलब्ध है।
पुस्तक में नए मंत्र और कई रोचक गतिविधियाँ हैं। पुस्तक परीक्षा से पहले तनाव मुक्त रहने की आवश्यकता की पुष्टि करती है।
परीक्षा की तैयारी को मजेदार कैसे बनाएं?
क्या कुछ दिलचस्प चीज़ें है, जो हम तैयारी के दौरान घर पर बैठकर कर सकते हैं?
इसका एक समाधान है ... नमो (NaMo) एप पर एक नया #ExamWarriors मॉड्यूल।
इसमें छात्रों और अभिभावकों के लिए कई संवाद आधारित गतिविधियाँ हैं।
#ExamWarriors के नए संस्करण को छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के प्राप्त बहुमूल्य इनपुट से समृद्ध किया गया है।
नए भागों को जोड़ा गया है, जो विशेष रूप से माता-पिता और शिक्षकों को रुचि प्रदान करेंगे।
हम सभी को अपने नौजवानों की मदद करनी चाहिए, क्योंकि वे परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं!”
एमजी / एएम / जेके
(Release ID: 1708334)
Visitor Counter : 294
Read this release in:
Punjabi
,
Assamese
,
Tamil
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Bengali
,
Manipuri
,
Gujarati
,
Odia
,
Telugu
,
Kannada
,
Kannada
,
Malayalam