प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री 17 फरवरी को नास्‍कॉम टेक्‍नॉलॉजी एंड लीडरशिप फोरम को संबोधित करेंगे 

प्रविष्टि तिथि: 15 FEB 2021 3:34PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 17 फरवरी, 2021 को 12:30 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से नास्‍कॉम टेक्‍नॉलॉजी एंड लीडरशिप फोरम (एनटीएलएफ) को संबोधित करेंगे।

एनटीएलएफ के बारे में

एनटीएलएफ के 29वें सम्‍मेलन का आयोजन 17 से 19 फरवरी 2021 तक किया जा रहा है। यह सम्‍मेलन नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज़ (नास्‍कॉम) का अग्रणी आयोजन है। इस वर्ष के आयोजन का विषय है, ‘शेपिंग द फ्यूचर टूवर्डस ए बेटर नॉर्मल’। इसमें 30 से अधिक देशों के 1600 प्रतिनिधि हिस्‍सा लेंगे और तीन दिन के आयोजन के दौरान 30 उत्‍पाद दिखाए जाएंगे।        

***

एमजी/एएम/एजी/एमबी 


(रिलीज़ आईडी: 1698152) आगंतुक पटल : 316
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam