वित्‍त मंत्रालय

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में प्रमुख पहल


उज्ज्वला योजना का 1 करोड़ अतिरिक्त लाभार्थियों को मिलेगा लाभ

जम्मू व कश्मीर में शुरू की जाएगी एक गैस पाइपलाइन परियोजना

स्वतंत्र गैस वाहक प्रणाली परिचालक की स्थापना की जाएगी

Posted On: 01 FEB 2021 1:52PM by PIB Delhi

सरकार ने कोविड 19 लॉकडाउन अवधि के दौरान देश भर में ईंधन की निर्बाध आपूर्ति जारी रखी थी। लोगों के जीवन में ईंधन की आवश्यकता के महत्व को ध्यान में रखते हुए केन्‍द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज संसद में केन्‍द्रीय बजट 2021-22 पेश करते हुए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र में कुछ अहम पहलों की घोषणा की :

  • उज्ज्वला योजना का 1 करोड़ अतिरिक्त लाभार्थियों तक विस्तार किया जाएगा। इस योजना का लाभ 8 करोड़ परिवारों को पहले ही मिल चुका है।
  • अगले तीन वर्ष में शहरी गैस वितरण नेटवर्क में 100 अतिरिक्त शहरों को जोड़ा जाएगा।
  • जम्मू व कश्मीर संघ शासित क्षेत्र में एक गैस पाइपलाइन परियोजना शुरू की जाएगी।
  • गैर भेदभावपूर्ण मुक्त पहुंच के आधार पर सभी प्राकृतिक गैस पाइपलाइनों में सामान्य वाहक क्षमता की बुकिंग की सुविधा और समन्वय के लिए एक स्वतंत्र गैस वाहक प्रणाली परिचालक की स्थापना की जाएगी।

***

आर.मल्‍होत्रा/एम.जी./ए.एम./हिंदी इकाई-4



(Release ID: 1693923) Visitor Counter : 510