प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने पदभार ग्रहण करने पर श्री जो बाइडेन को शुभकामनाऐं दीं

प्रविष्टि तिथि: 20 JAN 2021 10:42PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पद भार संभालने पर श्री जो बाइडेन को शुभकामनाऐं दीं हैं।

ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, प्रधानमंत्री ने कहा "संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पद संभालने के लिए जो बाइडेन को मेरी हार्दिक बधाई। मैं भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए उनके साथ कार्य करने के लिए आशान्वित हूं।

संयुक्त राज्य अमेरिका के सफल नेतृत्वपूर्ण कार्यकाल को लेकर मेरी शुभकामनाएं क्योंकि हम वैश्विक शांति और सुरक्षा को आगे बढ़ाने के लिए एक समान चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।

भारत-अमेरिका की साझेदारी साझा मूल्यों पर आधारित है। हमारे पास एक पर्याप्त और बहुआयामी द्विपक्षीय एजेंडा है, जो आर्थिक जुड़ाव और उत्साह से परिपूर्ण लोगों के बीच बढ़ रहा है। भारत-अमेरिका साझेदारी को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

 

***

एमजी/एएम/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 1690702) आगंतुक पटल : 236
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam