प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री 18 जनवरी को अहमदाबाद मैट्रो रेल परियोजना के चरण-II और सूरत मैट्रो रेल परियोजना का भूमि पूजन करेंगे
Posted On:
16 JAN 2021 8:22PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 18 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुबह 10:30 बजे अहमदाबाद मैट्रो रेल परियोजना द्वितीय चरण और सूरत मैट्रो रेल परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल, केंद्रीय गृह मंत्री, गुजरात के मुख्यमंत्री और केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। यह मैट्रो परियोजनाएं इन शहरों को पर्यावरण-अनुकूल ‘रैपिड मास ट्रांजिट सिस्टम’ प्रदान करेंगी।
अहमदाबाद मैट्रो रेल परियोजना चरण- II के बारे में
अहमदाबाद मैट्रो रेल परियोजना चरण-II दो गलियारों के साथ 28.25 किलोमीटर लंबी है। कॉरिडोर-1 22.8 किलोमीटर लंबा है और इसकी दूरी मोटेरा स्टेडियम से महात्मा मंदिर तक है। कॉरिडोर-2 5.4 किलोमीटर लंबा है और इसकी दूरी जीएनएलयू से जीआईएफटी सिटी तक है। चरण-II परियोजना की कुल पूर्ण लागत 5,384 करोड़ रुपये है।
सूरत मैट्रो रेल परियोजना के बारे में
सूरत मैट्रो रेल परियोजना 40.35 किलोमीटर लंबी है और इसमें दो गलियारे शामिल हैं। कॉरिडोर-1 21.61 किलोमीटर लंबा है और इसकी दूरी सरथाना से ड्रीम सिटी तक है। कॉरिडोर-2 18.74 किलोमीटर लंबा है और यह भीसन से सरोली तक है। परियोजना की कुल पूर्ण लागत 12,020 करोड़ रुपये है।
***
एमजी/एएम/एसएस/एमबी
(Release ID: 1689310)
Visitor Counter : 243
Read this release in:
Assamese
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Bengali
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada
,
Malayalam