स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

भारत में सक्रिय मामलों की संख्‍याघटकर कुल मामलों के 3.62 प्रतिशत पर पहुंची


कुल सक्रिय मामलों में स्‍वस्‍थ हुए रोगियों की संख्‍या 90 लाख से अधिक हुई

भारत ने पिछले सात दिनों में प्रति मिलियन जनसंख्‍या पर दैनिक मामलों और दैनिक मृत्‍यु के न्‍यूनतम स्‍तर पर पहुंचने का रिकॉर्ड दर्ज किया

Posted On: 13 DEC 2020 10:52AM by PIB Delhi

पिछले कुछ हफ्तों का अनुसरण करते हुए भारत में कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या महत्‍वपूर्ण रूप से घटकर कुल मामलों के 3.62 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में दैनिक नए मामलों की तुलना में दैनिक रूप से अधिक स्‍वस्‍थ हुए रोगियों की संख्‍या दर्ज की गई है। देश में दैनिक रूप से सक्रिय मामलों की संख्‍या में गिरावट का रुख जारी है और वर्तमान में देश में कुल 3,56,546 सक्रिय मामले हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान 30,254कोविड मामलों की पुष्टि की गई जबकि 33,136 मरीज ठीक हुए हैं और उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है। इससे पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय मामलों की संख्‍या में 3,273 की गिरावट आई है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001UH7Y.jpg

देश में पिछले सात दिनों में विश्‍व (158) में प्रति मिलियन जनसंख्‍या के मामले में भारत में सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं, यह संख्‍या पश्चिमी गोलार्ध के बहुत से अन्‍य देशों की तुलना में काफी कम है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002IMPI.jpg

कुल ठीक हुए मरीजों की संख्‍या आज लगभग 93,57,464 हो गई है। ठीक हुए रोगियों और सक्रिय मामलों के बीच अंतर लगातार बढ़ रहा है। आज यह बढ़कर 90 लाख (90,00,918) से अधिक हो गया है। नये मामलों की तुलना में नई रिकवरी अधिक होने से आज रिकवरी दर बढ़कर 95(94.93) प्रतिशत हो गई है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003BNBS.jpg

75.23 प्रतिशत नये ठीक हुए मरीज दस राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों से हैं।

केरलमें एक दिन में सबसे अधिक संख्‍या में मरीज ठीक हुए मरीज 5,268 हैं। महाराष्‍ट्र में ठीक हुए नये मरीजों की संख्‍या 3,949 और दिल्‍ली में 3,191 रही है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004BHNA.jpg

दस राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से नए मामलों का योगदान 75.71 प्रतिशत रहा है।

पिछले 24 घंटों में केरल में सबसे अधिक 5,949 दैनिक नये मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद महाराष्‍ट्र में 4,259 नये मामले सामने आए हैं जबकि पश्चिम बंगाल से 2,710 नए मामलें दर्ज किए गए हैं।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005BOI5.jpg

 

पिछले 24 घंटों में 391 मरीजों की मृत्‍यु दर्ज की गई है।77.78 प्रतिशत मृत्‍यु के नये मामले दस राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों से हैं। महाराष्‍ट्र में 79.28 प्रतिशत के साथ 80 मरीजों की मृत्‍यु हुई है। दिल्‍ली और पश्चिम बंगाल में क्रमश: 47 और 44मृत्‍यु दर्ज की गई है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006F9SL.jpg

अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर तुलना के मामले में भारत में पिछले सात दिनों में (2) प्रति मिलियन जनसंख्‍या पर नए मृत्‍यु के मामलों में भारत में न्‍यूनतम स्थिति दर्ज की गई है।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image007S9LB.jpg

***

 

एमजी/एएम/एसएस/एमबी


(Release ID: 1680353) Visitor Counter : 247