वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

बोर्ड ऑफ ट्रेड की बैठक 2 दिसम्‍बर, 2020 को होगी


बैठक में विदेश व्‍यापार नीति तथा घरेलू मैन्‍युफैक्‍चरिंग तथा निर्यात बढ़ाने की रणनीतियों और उपायों पर फोकस होगा

Posted On: 01 DEC 2020 12:25PM by PIB Delhi

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल की अध्‍यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से बोर्ड ऑफ ट्रेड (बीओटी) की बैठक बुधवार 2 दिसम्‍बर, 2020 को होगी।

बैठक में मुख्‍य रूप से नई विदेश व्‍यापार नीति (एफटीपी) (2021-26) तथा घरेलू मैन्‍युफैक्‍चरिंग और निर्यात को बढ़ाने के लिए रणनीतियों और उपायों पर विचार-विमर्श होगा। बीओटी एक ऐसा मंच है जो व्‍यापार और उद्योग जगत के साथ विचार-विमर्श तथा परामर्श का अवसर प्रदान करता है तथा भारत के व्‍यापार को प्रोत्‍साहन देने के उद्देश्‍य के साथ विदेश व्‍यापार नीति से संबंधित नीतिगत उपायों पर सरकार को सलाह देता है। यह व्‍यापार नीति के बारे में नीति तैयार करने के लिए राज्‍य सरकारों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों को मंच प्रदान करता है। यह भारत सरकार को भी भारत की व्‍यापार क्षमता को प्रभावित करने वाले अंतर्राष्‍ट्रीय कदमों से राज्‍यों को अवगत कराने और उन्‍हें बदलती स्थिति में निपटने के लिए तैयार कराने का मंच प्रदान करता है।

बैठक को वाणिज्‍य और उद्योग राज्‍य मंत्री श्री सोमप्रकाश तथा हरदीप सिंह पुरी, भारत सरकार के विभिन्‍न विभागों के सचिव, नीति आयोग के सीईओ, सरकारी निकायों के प्रमुख, शीर्ष उद्योग संगठनों तथा निर्यात संवर्द्धन परिषदों के प्रतिनिधि संबोधित करेंगे।

बोर्ड ऑफ ट्रेड निर्यात/आयात कार्य निष्‍पादन, आत्‍मनिर्भर भारत (सरकारी खरीद-मेक इन इंडिया सहित) के लिए निवेश संवर्द्धन रणनीति, व्‍यापार उपायों-हाल में उठाये गये कदमों, नई लॉजिस्टिक नीति, कस्‍टम द्वारा किये गये व्‍यापार सहायता उपायों, बीओटी की पिछली बैठक के बाद के सुधार और पहल, जीईएम-कवरेजतथा विस्‍तार की समीक्षा करेगा और विदेश व्‍यापार नीति के संबंध में विभिन्‍न सुझावों पर विचार करेगा।

*****

एमजी/एएम/एजी/जीआरएस



(Release ID: 1677339) Visitor Counter : 262