प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री 25 नवंबर को लखनऊ विश्‍वविद्यालय के स्‍थापना दिवस के शताब्‍दी समारोह में शामिल होंगे

प्रविष्टि तिथि: 23 NOV 2020 1:04PM by PIB Delhi

     प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी आगामी 25 नवंबर, 2020 को शाम साढ़े पांच बजे लखनऊ विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना के शताब्‍दी समारोह में वीडियो कान्‍फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना 1920 में हुई थी और वह अपनी स्‍थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर समारोह मना रहा है।

     इस अवसर पर प्रधानमंत्री विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर एक स्‍मारक सिक्‍का जारी करेंगे। इस अवसर पर वह एक विशेष स्‍मार‍क डाक टिकट और भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी विशेष कवर भी जारी करेंगे। इस अवसर पर रक्षा मंत्री, उत्‍तर प्रदेश के राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री भी उपस्थित होंगे।    

 

एमजी/एएम/एसएम/एसके


(रिलीज़ आईडी: 1675056) आगंतुक पटल : 376
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Bengali , Manipuri , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam