प्रधानमंत्री कार्यालय
15वां जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन (21-22 नवंबर, 2020)
प्रविष्टि तिथि:
19 NOV 2020 8:33PM by PIB Delhi
दो पवित्र मस्जिदों के कस्टोडियन और सऊदी अरब के किंग महामहिम सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सौद के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 15वें जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सऊदी अरब की अध्यक्षता में 21-22 नवंबर, 2020 को होने वाले सम्मेलन की थीम 'सभी के लिए 21वीं सदी के अवसरों को हासिल करना' रखी गयी है। यह बैठक वर्चुअल माध्यम से होगी।
आगामी शिखर सम्मलेन इस साल जी20 नेताओं की दूसरी बैठक है। पीएम और सऊदी के क्राउन प्रिंस के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद मार्च 2020 में आखिरी जी20 असाधारण नेताओं का शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था, जहां नेताओं ने जी20 देशों के बीच कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने में मदद और एक वैश्विक समन्वित प्रतिक्रिया के लिए समय पर समझ विकसित की थी।
आगामी जी20 शिखर सम्मेलन के केंद्र में कोविड-19 से समावेशी, लचीले और स्थायी रिकवरी होगी। जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान, नेता महामारी को लेकर तैयारियों और नौकरियों को बहाल करने के तरीकों और साधनों पर चर्चा करेंगे। एक समावेशी, टिकाऊ और बेहतर भविष्य बनाने के लिए नेता अपना दृष्टिकोण भी साझा करेंगे।
सऊदी अरब के साथ भारत जी20 ट्रोइका में शामिल होगा, जब 1 दिसंबर, 2020 को जी-20 की प्रेसीडेंसी इटली के पास आ जाएगी।
****
एसजी/एएम/एएस/डीए
(रिलीज़ आईडी: 1674253)
आगंतुक पटल : 359
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
Marathi
,
English
,
Urdu
,
Odia
,
Manipuri
,
Telugu
,
Bengali
,
Assamese
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Tamil
,
Kannada
,
Malayalam