सूचना और प्रसारण मंत्रालय

आईएफएफआई का 51वां प्रतिनिधि पंजीकरण शुरू

Posted On: 18 NOV 2020 4:07PM by PIB Delhi

आईएफएफआई ने जनवरी 2021 को होने वाले आईएफएफआई के 51वें प्रतिनिधि के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। आईएफएफआई ने 17 जनवरी 2021 से होने वाली आईएफएफआई के 51वें प्रतिनिधि पंजीकरण की प्रक्रिया 17 नवंबर 2020 को शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया निम्न भुगतान श्रेणियों के लिए महोत्सव के फिजिकल प्रारूप के वास्ते शुरू की गई  है

  • डेलीगेट सिने एन्थूजीऐस्ट - 1000 रुपये/- + करों के रूप में लागू
  • प्रतिनिधि पेशेवरों - 1000 रुपये/- + करों के रूप में लागू

पंजीकरण निम्न URL पर किया जा सकता है: https://iffigoa.org/

कोविड 19 महामारी के कारण सीमित प्रतिनिधियों के लिए पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पंजीकरण होगा।

***

एमजी/एएम/सीसीएच/एसएस


(Release ID: 1673766) Visitor Counter : 298