स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

भारत में कोरोना जांच परीक्षण में लगातार वृद्धि




पिछले 9 दिनों में 1 करोड़ परीक्षण किए गए

पिछले छह हफ्तों में प्रतिदिन औसतन 11 लाख परीक्षण किए गए

जांच का दायरा बढ़ने से समग्र पॉजिटिविटी दर में लगातार गिरावट

Posted On: 29 OCT 2020 1:38PM by PIB Delhi

देश में जनवरी, 2020 से कोरोना जांच परीक्षण के आधा‍रभूत ढांचे में लगातार वृद्धि हुई है और इसकी वजह से कोरोना जांच की संख्‍या में भी घातांक वृद्धि दर्ज की गई है। देश में कोरोना जांच क्षमताओं में कई गुना बढ़ोतरी हुई है और अब रोजाना 15 लाख परीक्षण किए जा सकते हैं।

पिछले 24 घंटों में 10,75,760 परीक्षण किए गए और अब तक कुल मिलाकर 10.65 करोड़ से अधिक (10,65,63,440) परीक्षण हो चुके हैं।

पिछले छह सप्ताह में प्रतिदिन औसतन 11 लाख परीक्षण किए गए हैं।

WhatsApp Image 2020-10-29 at 10.26.34 AM.jpeg

जैसा कि स्‍पष्‍ट है कि व्‍यापक और समग्र आधार पर कोरोना जांच का दायरा बढ़ाने से इसकी पॉजिटि‍विटी दर में कमी आई है और कुल राष्‍ट्रीय पॉजिटिविटी दर में तेजी से हुई गिरावट यह दर्शाती है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को प्रभावी रूप से काफी हद तक रोकने में सफलता मिली है। समग्र पॉजिटि‍विटी दर में लगातार गिरावट आ रही है और आज यह 7.54 प्रतिशत है।

WhatsApp Image 2020-10-29 at 10.18.16 AM.jpeg

पिछले तीन सप्ताह में समग्र पॉजिटि‍विटी दर में गिरावट देश में जांच सुविधाओं में व्‍यापक विस्‍तार का प्रमाण है। 

WhatsApp Image 2020-10-29 at 10.18.17 AM.jpeg

 

पिछले 9 दिनों में देश में कोरोना की एक करोड़ जांच की गईं हैं और प्रतिदिन पॉजिटि‍विटी दर इस समय 4.64 प्रतिशत है।  

WhatsApp Image 2020-10-29 at 10.18.17 AM (1).jpeg

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट का दौर जारी है और आज कोरोना के सक्रिय मामले 6,03,687 हैं जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का केवल 7.51 प्रतिशत है।

कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की बढ़ती संख्‍या के कारण हो रही है। अब तक कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्‍या 73 लाख से अधिक (73,15,989) हो चुकी है और कोरोना से ठीक हुए मरीजों तथा सक्रिय मामलों का अंतर 67 लाख से अधिक (67,12,302) हो गया है। कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की बढ़ती संख्‍या के चलते इस अंतर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

पिछले 24 घंटों में 56,480 लोग ठीक हुए हैं और उन्‍हें अस्‍पतालों से छुट्टी दी गई है और कोरोना के नए पुष्‍ट मामलों की संख्‍या 49,881 है।

कोरोना से ठीक होने वाले नए मामलों का 79 प्रतिशत 10 राज्‍यों और संघ शासित प्रदेशों से है।

इसमें महाराष्‍ट्र का सबसे अधिक योगदान है जहां एक दिन में 8000 से ज्‍यादा लोग ठीक हुए हैं और इसके बाद केरल का स्‍थान है जहां 7000 से ज्‍यादा लोग ठीक हुए हैं।

WhatsApp Image 2020-10-29 at 10.18.15 AM (1).jpeg

पिछले 24 घंटों में 49,881 नए पुष्‍ट मामले दर्ज किए गए हैं और इनमें से 79 प्रतिशत 10 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं। केरल में सबसे अधिक केस आए हैं और इनकी संख्‍या 8000 से अधिक (8790) है और इसके बाद महाराष्‍ट्र से 6738 मामले सामने आए हैं।

WhatsApp Image 2020-10-29 at 10.18.14 AM.jpeg

पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 517 लोगों की मौत हुई है और इनमें से लगभग 81 प्रतिशत 10 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं। महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक 91 मौतें हुई हैं।

WhatsApp Image 2020-10-29 at 10.18.15 AM.jpeg

 

***

एमजी/एएम/जेके/वीके




(Release ID: 1668395) Visitor Counter : 250