विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
सीएसआईआर-केपीआईटी ने हाइड्रोजन ईंधन सेल से लैस कार को प्रदर्शित किया
मेम्ब्रेन इलेक्ट्रोड असेंबली सहित मुख्य पीईएम ईंधन सेल प्रौद्योगिकी पूरी तरह सीएसआईआर द्वारा विकसित तकनीक है
Posted On:
10 OCT 2020 5:52PM by PIB Delhi
वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और केपीआईटी ने भारत के पहले हाइड्रोजन फ्यूल सेल (एचएफसी) प्रोटोटाइप कार का सफलतापूर्वक परीक्षण किया जो सीएसआईआर- नेशनल केमिकल लेबोरेटरी, पुणे में विकसित स्वदेशी फ्यूल सेल स्टैक पर आधारित है। यह ईंधन सेल कम तापमान वाले पीईएम (प्रोटॉन एक्सचेंज मेम्ब्रेन) प्रकार का ईंधन सेल है जो 65 से 75 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान पर परिचालित होता है और इसलिए यह वाहनों में इस्तेमाल के लिए उपयुक्त है।
सीएसआईआर और केपीआईटी ने सीएसआईआर की जानकारी के आधार पर 10 केडब्ल्यूई ऑटोमोटिव ग्रेड एलटी-पीईएमएफसी ईंधन सेल स्टैक को सफलतापूर्वक विकसित किया है। मेम्ब्रेन इलेक्ट्रोड असेंबली सहित मुख्य पीईएम ईंधन सेल प्रौद्योगिकी पूरी तरह सीएसआईआर द्वारा विकसित तकनीक है। केपीआईटी ने स्टैक इंजीनियरिंग में अपनी विशेषज्ञता का उपयोग किया जिसमें हल्के धातु के द्विध्रुवीय प्लेट एवं गैसकेट डिजाइन, बैलेंस ऑफ प्लांट (बीओपी) का विकास, सिस्टम इंटीग्रेशन, कंट्रोल सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन शामिल है जो ईंधन सेल वाले वाहन को चलने में समर्थ बनाता है। इसके ईंधन सेल स्टैक में हल्के धातु की अत्यंत पतली द्विध्रुवीय प्लेटों का उपयोग किया गया जिससे स्टैक का वजन लगभग दो तिहाई कम हो गया।
सीएसआईआर-एनसीएल और सीएसआईआर-सीईसीआरआई ने 2016 में न्यू मिलेनियम इंडियन टेक्नोलॉजी लीडरशिप इनिशिएटिव (एनएमआईटीएलआई) स्कीम की इंडस्ट्री ओरिजिनेटेड प्रोजेक्ट (आईओपी) श्रेणी के तहत ऑटोमोटिव ग्रेड पीईएम ईंधन सेल तकनीक के विकास के लिए केपीआईटी के साथ साझेदारी की थी। हाइड्रोजन ईंधन सेल (एचएफसी) तकनीक के तहत विद्युत ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए हाइड्रोजन और ऑक्सीजन (हवा से) के बीच रासायनिक प्रतिक्रिया कराई जाती है। इस प्रकार इससे जीवाश्म ईंधन के उपयोगिता खत्म हो जाती है। साथ ही ईंधन सेल प्रौद्योगिकी केवल पानी का उत्सर्जन करती है। इस प्रकार इससे हानिकारक ग्रीनहाउस गैस सहित अन्य वायु प्रदूषकों के उत्सर्जन में कमी आएगी। इस प्रौद्योगिकी को अपनाने और इसके उपयोग से वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के साथ ही दुनिया को एक स्वच्छ जगह बनाने में मदद मिलेगी।
यह परीक्षण एक बैटरी-इलेक्ट्रिक यात्री कार प्लेटफॉर्म पर किया गया जिसे इस ईंधन सेल स्टैक से लैस किया गया था। उम्मीद की जाती है कि यह प्रौद्योगिकी बसों और ट्रकों जैसे वाणिज्यिक वाहनों (सीवी) के लिए अधिक अनुकूल है। वांछित परिचालन दायरे को हासिल करने के लिए बैटरी इलेक्ट्रिक बसों/ट्रकों को काफी बड़ी बैटरी की आवश्यकता होती है। इसके मुकाबले एचएफसी तकनीक के तहत काफी छोटी बैटरी के इस्तेमाल से काफी बड़े परिचालन दायरे को हासिल किया जा सकता है। इसलिए एचएफसी प्रौद्योगिकी वाणिज्यिक वाहन श्रेणी के लिए अधिक अनुकूल है।
एफसी वाहन टाइप-III वाणिज्यिक हाइड्रोजन टैंक से लैस होता है। इसकी क्षमता लगभग 350 बार दबाव में संग्रहीत 1.75 किलोग्राम हाइड्रोजन की है। आम भारतीय सड़कों पर एफसी वाहन को लगभग 250 किमी के दायरे के साथ लगभग 60 से 65 किमी प्रति घंटे की मध्यम गति से चलना चाहिए। पूरे ईंधन सेल स्टैक और इसके पावर ट्रेन से जुड़े सहायक कलपुर्जों को 5 सीट वाली एक मानक सिडैन कार में फिट किया गया था।
केपीआईटी के चेयरमैन श्री रवि पंडित ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के बारे में कहा, 'इस प्रौद्योगिकी का भविष्य काफी उज्ज्वल है और स्वदेशी विकास के कारण व्यावसायिक रूप से इसे कहीं अधिक व्यवहार्य होने की उम्मीद है। यह एक महत्वपूर्ण तकनीक है जो भारत को प्रदूषण कम करने और जीवाश्म ईंधन का आयात घटाने में मदद करेगी।'
सीएसआईआर-एनसीएल के निदेशक प्रोफेसर अश्विनी कुमार नांगिया ने स्वदेशी सीएसआईआर- एनएमआईटीएलआई प्रौद्योगिकी के उपयोग और उद्योग साझेदार के तौर पर केपीआईटी के साथ मिलकर हाइड्रोजन ईंधन सेल से चलने वाली अपनी पहली कार को सफलतापूर्वक तैयार करने के लिए टीम को बधाई देते हुए कहा, 'अब समय आ गया है कि देश में परिवहन के लिए हाइड्रोजन आधारित नवीकरणीय ऊर्जा का ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाए। यह न केवल पेट्रोल, डीजल के आयात बिल को कम करेगा, बल्कि हाइड्रोजन सबसे स्वच्छ ईंधन है जो केवल पानी का उत्सर्जन करता है। एनएमआईटीएलआई के तहत उमदा ऊर्जा क्षेत्र में सीएसआईआर का दीर्घकालिक निवेश अब फलीभूत हुआ है।'
*****
एमजी/एएम/एसकेसी/एसएस
(Release ID: 1663638)
Visitor Counter : 633