रक्षा मंत्रालय
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 88वें वायु सेना दिवस पर योद्धाओं को बधाई दी
प्रविष्टि तिथि:
08 OCT 2020 12:48PM by PIB Delhi
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज यहां भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के 88वें वायु सेना दिवस-2020 के अवसर पर योद्धाओं और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक संदेश में कहा, "अस्सी-आठ साल का समर्पण, त्याग और उत्कृष्टता भारतीय वायुसेना की यात्रा को चिह्नित करता है जो आज के समय के साथ तालमेल करने के लिए दुर्जेय बल है।"
रक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्र को अपने महिला और पुरुष सैन्यकर्मियों के नीले रंग पर गर्व है और साथ ही राष्ट्र भारतीय वायुसेना की प्रगति को सलाम करता है क्योंकि यह चुनौतियों का सामना करने और प्रतिकूल परिस्थितियों के लिए तैयार है। राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, “हम आधुनिकीकरण और स्वदेशीकरण के माध्यम से भारतीय वायुसेना की लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
रक्षा मंत्री ने यह विश्वास भी जताया कि जो कुछ भी हो भारतीय वायुसेना हमेशा राष्ट्र के आसमान पर पहरा देती है। उन्होंने कहा, “यहां आपके नीले आसमान में और हमेशा खुश रहने की कामना करते हैं।”
एमजी/एएम/वीएस/डीसी
(रिलीज़ आईडी: 1662949)
आगंतुक पटल : 265
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
Tamil
,
Malayalam
,
Bengali
,
Assamese
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Telugu