प्रधानमंत्री कार्यालय

प्रधानमंत्री ने अफगानिस्तान की राष्‍ट्रीय सुलह परिषद के प्रमुख डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला से मुलाकात की

Posted On: 08 OCT 2020 1:08PM by PIB Delhi

     प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज अफगानिस्तान की राष्‍ट्रीय सुलह परिषद के प्रमुख डॉ. अब्दुल्ला अब्दुल्ला से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने भारत-अफगान संबंधों को और मजबूत करने की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दोहराया।

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/EjydcwzU8AM5ghTBWTZ.jpg

http://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/EjydcwyUcAU71T9OQKC.jpg

 

***

एमजी/एएम/आईपीएस/वाईबी


(Release ID: 1662733) Visitor Counter : 291