गृह मंत्रालय

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की 28वीं वर्षगांठ पर उनके कार्मिकों एवं परिजनों को शुभकामनाएं दी


आरएएफ ने कानून-व्यवस्था से संबंधित चुनौतियों से निपटने में विशिष्ट कार्य किया है

कई बार अनेक मानवीय कार्यों एवं संयुक्त राष्ट्रसंघ शांतिरक्षक मिशनों में उनकी प्रतिबद्धता ने भारत को गौरवान्वित किया

प्रविष्टि तिथि: 07 OCT 2020 11:16AM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की 28वीं वर्षगांठ पर शुभकामना दी है। श्री अमित शाह ने बधाई देते हुए एक ट्विट में कहा, ‘आरएएफ के कार्मिकों और उनके परिवारों को फोर्स की 28वीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं। आरएएफ ने कानून-व्यवस्था से संबंधित चुनौतियों से निपटने में विशिष्ट कार्य किया है। कई बार अनेक मानवीय कार्यों एवं संयुक्त राष्ट्रसंघ शांतिरक्षक मिशनों में उनकी प्रतिबद्धता ने भारत को गौरवान्वित किया है।’

एक विशेष बल आरएएफ को प्रारंभिक तौर पर 10 असम्बद्ध बटालियनों के साथ अक्टूबर 1992 में स्थापित किया गया था और 1 जनवरी, 2018 को 5 अतिरिक्त यूनिट बढ़ा दी गई। दंगों और दंगों जैसी स्थितियों से निपटने के लिए, समाज के सभी वर्गों में विश्वास पैदा करने के लिए इन इकाइयों को स्थापित किया गया था। आरएएफ आंतरिक सुरक्षा संबंधी ड्यूटी भी संभालता है।

 

***

एमजी/एएम/एसकेएस/डीके-


(रिलीज़ आईडी: 1662383) आगंतुक पटल : 267
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Telugu , Assamese , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Bengali , Punjabi , Gujarati , Tamil , Kannada , Malayalam