फाइनेंस कमीशन
पन्द्रहवें वित्त आयोग की आर्थिक सलाहकार परिषद की कल बैठक होगी
Posted On:
03 SEP 2020 1:12PM by PIB Delhi
पन्द्रहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री एन के सिंह और सभी सदस्य कल आयोग की आर्थिक सलाहकार परिषद के साथ एक दिवसीय बैठक करेंगे।
बैठक में सकल घरेलू उत्पाद -जीडीपी में वृद्धि, केंद्र और राज्यों के करों में आधिक्यता , वस्तु एंव सेवा कर -जीएसटी से संबधित मुआवजे, राजस्व घाटा अनुदान और राजकोषीय घाटे को कम करने के उपायों पर पर चर्चा होगी।
कल आयोजित होने वाली बैठक में सलाहकार परिषद् के जिन सदस्यों के भाग लेने की संभावना है उनमें पिनाकी चक्रवर्ती, डॉ.प्राची मिश्रा, डॉ.ओंकार गोस्वामी, डॉ. साजिद जेड चेनॉय, श्री नीलकंठ मिश्रा, डॉ. रथिन रॉय, डॉ.डी के श्रीवास्तव, डॉ.अरविंद अंबानी, डॉ.एम गोविंदा राव, डॉ.सुदीप्तो मुंडले, डॉ. शंकर आचार्य, डॉ.प्रोनाब सेन और डॉ. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन शामिल हैं।
*****
एमजी/ एएम/ एमएस
(Release ID: 1650963)
Visitor Counter : 340