रक्षा मंत्रालय

ऑपरेशन समुद्र सेतु-आईएनएस जलाश्व 700 भारतीयों को लेकर माले से तूतीकोरिन के लिए रवाना हुआ

Posted On: 06 JUN 2020 11:05AM by PIB Delhi

अपने नागरिकों को समुद्र द्वारा विदेशी तटों से वापस लाने के भारत के राष्ट्रीय प्रयास के लिए भारतीय नौसेना के योगदान- ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत भारतीय नौसेना जहाज जलाश्व अपने तीसरे दौरे पर 04 जून, 2020 को माले, मालदीव पहुंचा। 05 जून 2020 को वहां इस जहाज में 700 भारतीय नागरिक सवार हुए तथा देर शामयह भारत के लिए रवाना हुआ। पोतारोहण के दौरान, मालदीव तटरक्षक के कमांडेंट कर्नल मोहम्मद सलीम ने जहाज का दौरा किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/PIC(2)1JF7.jpeg

इस दौरे के साथ, जलाश्व भारत सरकार के मिशन वंदे भारत की व्यापक योजना के तहत मालदीव एवं श्रीलंका से लगभग 2700 भारतीय नागरिकों को सफलतापूर्वक भारतीय तट पर ले आएगा।

यह जहाज बोर्ड पर सख्त कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेगा और इसके 07 जून 2020 को तूतीकोरिन पहुंचने की उम्मीद है।

निकासी किए गए कार्मिकों को तमिलनाडु के तूतीकोरिन में उतारा जाएगा और देखभाल के लिए उन्हें राज्य अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा।

 

*****************

एसजी/एएम/एसकेजे


(Release ID: 1629844) Visitor Counter : 585