स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय

कोविड -19 पर अपडेट


सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधि को फिर से शुरू करने के लिए सार्वजनिक और अर्द्ध-सार्वजनिक वातावरण के संचालन से संबंधित एसओपी जारी

Posted On: 05 JUN 2020 2:11PM by PIB Delhi

चूंकि भारत एक सुव्यवस्थित, पूर्व-निर्धारित एवं सक्रिय दृष्टिकोण के जरिए अपनी लॉकडाउन की जरूरतों को कम कर रहा है, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सार्वजनिक और अर्द्ध-सार्वजनिक वातावरण, जहां कोविड के फैलने की संभावना अधिक है, के संचालन के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) को अपलोड कर दिया है।

कार्यालयों में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के निवारक उपायों से संबंधित एसओपी को यहां देखा जा सकता है - https://www.mohfw.gov.in/pdf/1SoPstobefollowedinOffices.pdf

      धार्मिक–स्थलों पर कोविड–19 के प्रसार को रोकने के निवारक उपायों से संबंधित एसओपी को यहां देखा जा सकता है –https://www.mohfw.gov.in/pdf/2SoPstobefollowedinReligiousPlaces.pdf

रेस्तरांओं में कोविड–19 के प्रसार को रोकने के निवारक उपायों से संबंधित एसओपी को यहां देखा जा सकता है- https://www.mohfw.gov.in/pdf/3SoPstobefollowedinRestaurants.pdf

शॉपिंग मॉल में कोविड–19 के प्रसार को रोकने के निवारक उपायों से संबंधित एसओपी को यहां देखा जा सकता है-https://www.mohfw.gov.in/pdf/4SoPstobefollowedinShoppingMalls.pdf

होटलों और अन्य आतिथ्य इकाइयों मेंकोविड–19 के प्रसार को रोकने के निवारक उपायों से संबंधित एसओपी को यहां देखा जा सकता है -

https://www.mohfw.gov.in/pdf/5SoPstobefollowedinHotelsandotherunits.pdf

मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सीएस(एमए) के लाभार्थियों को ओपीडी दवाओं की प्रतिपूर्ति के संबंध में नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों को यहां देखा जा सकता है-https://www.mohfw.gov.in/pdf/OPDmedicinesspecialsanctionCOVID.pdf

      पिछले 24 घंटों के दौरान, कोविड–19 के कुल 5,355 रोगियों को ठीक किया गया है। इस प्रकार, अब तक, कुल 1,09,462 मरीज कोविड–19 से ठीक हो चुके हैं। कोविड–19 के रोगियों के ठीक होने की दर 48.27% है। वर्तमान में, कोविड–19 के 1,10,960 सक्रिय मामले हैं और सभी सक्रिय मामले चिकित्सीय देखरेख में हैं।

      अब सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या जहां बढ़कर 507 हो गई है, वहीँ निजी प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़कर 217 हो गई है (कुल 727 प्रयोगशालाएँ)। पिछले 24 घंटों में कुल 1,43,661 नमूनों की जांच की गयी। इस प्रकार, अब तक जांच किये गये संचयी नमूनों की कुल संख्या 43,86,379 है।

      5 जून 2020 तक, 957 कोविड समर्पित अस्पतालों की उपलब्धता के साथ कोविड से जुड़ी स्वास्थ्य–सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया गया है। इन अस्पतालों में 1,66,460 आइसोलेशन बेड, 21,473 आईसीयू बेड एवं 72,497 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड उपलब्ध हैं।कुल 1,32,593 आइसोलेशन बेड, 10,903 आईसीयू बेड एवं 45,562 ऑक्सीजन सपोर्टेडबेड के साथ कुल 2,362 कोविड समर्पित स्वास्थ्य केंद्रभी चालू किये गये हैं।अब देश में कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए कुल 7,03,786 बेड के साथ 11,210 क्वारंटीन सेंटर एवं 7,529 कोविड केयरसेंटर उपलब्ध हैं।अब तक, केंद्र ने राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों/केंद्रीय संस्थानों को 128.48 लाख एन- 95 मास्क एवं 104.74 लाख व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) भी प्रदान किये हैं।

      कोविड-19 से संबंधित तकनीकी मुद्दों, दिशा-निर्देश तथा परामर्शके बारे में सभी प्रामाणिक एवं अद्यतन जानकारी के लिएनियमित रूप से देखें: https://www.mohfw.gov.in/ और @MoHFW_INDIA .

      कोविड-19 से संबंधित तकनीकी प्रश्न technicalquery.covid19[at]gov[dot]in पर और अन्य प्रश्नncov2019[at]gov[dot]inतथा @CovidIndiaSevaपर भेजे जा सकते हैं।

      कोविड-19 पर किसी भी प्रश्न के लिए कृपया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर: + 91-11-23978046 या 1075 (टोल-फ्री) पर कॉल करें। कोविड-19 के लिए राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के हेल्पलाइन नंबरों की सूची https://www.mohfw.gov.in/pdf/coronvavirushelplinenumber.pdfपर उपलब्ध है।

 

****

एसजी/एएम/वीएस/एसएस

 

 

 


(Release ID: 1629661) Visitor Counter : 467