गृह मंत्रालय

‘सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’ के लिए नामांकन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2020 तक बढ़ाई गई

Posted On: 04 MAY 2020 10:00AM by PIB Delhi

भारत सरकार ने भारत की एकता एवं अखंडता को बढ़ावा देने में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार के रूप में सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार की शुरुआत की है।

इस पुरस्कार के जरिए इस क्षेत्र में विभिन्‍न व्यक्तियों या संस्थानों या संगठनों द्वारा किए गए उल्लेखनीय और प्रेरक योगदान को सराहा जाता है। इसके साथ ही यह पुरस्‍कार मजबूत और संयुक्‍त भारत के मूल्य पर विशेष बल देता है।

इस संबंध में एक अधिसूचना 20 सितंबर, 2019 को जारी की गई थी, जिसके तहत पुरस्कार के लिए नामांकन/सिफारिशों को आमंत्रित किया गया। इस पुरस्कार से संबंधित विवरण www.nationalunityawards.mha.gov.in  पर उपलब्ध है।

उपर्युक्त पोर्टल के माध्यम से नामांकन ऑनलाइन आमंत्रित करने की अंतिम तिथि को 30 जून, 2020 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

 

***

एएम/आरआरएस- 6546                                                                                                                     



(Release ID: 1620820) Visitor Counter : 395