आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय

आगरा स्मार्ट सिटी जीआईएस डैशबोर्ड का उपयोग करके कोविड – 19  हॉट-स्पॉट की निगरानी कर रहा है

प्रविष्टि तिथि: 30 APR 2020 1:58PM by PIB Delhi

आगरा स्मार्ट सिटी ने एक जीआईएस डैशबोर्ड बनाया है, जिससे विभिन्न हॉटस्पॉट, हीट मैप, पॉजिटिव और रिकवरी के मामलों आदि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। डैशबोर्ड को दैनिक आधार पर अपडेट किया जाता है और निम्न लिंक से डैशबोर्ड को देखा जा सकता है:http://covid.sgligis.com/agra

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001B0I9.jpg

यह डैशबोर्ड आईजीआईएस प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है जो एक स्वदेशी तकनीक है। इसमें जीआईएस, इमेज प्रोसेसिंग, फोटोग्रामेट्री और सीएडी को एक साथ व एक ही प्लेटफॉर्म पर रखने तथा उपयोग करने की सुविधा है। यह प्लेटफॉर्म कृषि, रक्षा, वानिकी, आपदा प्रबंधन, भूमि सूचना, खनन, विद्युत्, स्मार्ट सिटी, शहरी नियोजन तथा स्थान एवं उपयोगिताआधारित सेवाजैसे क्षेत्रों से जुड़े समाधानों को भी पूरा करने में सक्षम है।

डैशबोर्ड की कुछ विशेषताएं निम्न हैं:

हीप मैपिंग, तिथि और ज़ोन के आधार पर विश्लेषण, संक्रमण / रोगमुक्त होने से सम्बंधित रुझान

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002LQ2X.gif

एएम / जेके


(रिलीज़ आईडी: 1619533) आगंतुक पटल : 359
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Punjabi , English , Urdu , Marathi , Manipuri , Assamese , Bengali , Gujarati , Odia , Tamil , Telugu