रेल मंत्रालय

ट्रेन सेवाएं पुनः चालू होने के संबंध में ट्रेन यात्रियों के यात्रा प्रोटोकॉल आदि पर समाचारों के प्रकाशन पर मीडिया के लिए जारी किया गया परामर्श

Posted On: 10 APR 2020 1:42PM by PIB Delhi

बीते दो दिनों में ट्रेनों के संभावित यात्रियों से संबंधित विभिन्न प्रोटोकॉल आदि के बार में मीडिया में कुछ रिपोर्ट आई हैं। इनमें एक निश्चित तारीख से शुरू होने जा रही ट्रेनों की संख्या का भी उल्लेख किया है।

मीडिया के संज्ञान में लाया जाता है कि उक्त मामलों में अंतिम फैसला लिया जाना अभी बाकी है और ऐसे मामलों में अपरिपक्व या समय से पहले सूचनाएं देने से जनता के बीच ऐसे मुश्किल हालात में अनावश्यक अटकलबाजियां शुरू होती हैं।

ऐसे में विनम्रतापूर्वक अनुरोध किया जाता है और सलाह दी जाती है कि मीडिया अपुष्ट या असत्यापित मामलों के आधार पर समाचारों के प्रकाशन से बच सकता है, जिससे ऐसी अकटलबाजी होती हैं।

रेल यात्रा पर लॉकडाउन के बाद की परिस्थितियों पर रेलवे द्वारा अपने संभावित यात्रियों सहित सभी पक्षधारकों के हित में व्यावहारिक फैसले लिए जाएंगे। कोई फैसला होने पर इस बारे में सभी उचित माध्यम से सूचना दी जाएगी।

*****

एएम/ एमपी



(Release ID: 1612933) Visitor Counter : 6620