वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

श्री पीयूष गोयल ने निर्यातकों का आह्वान किया कि वे कोविड के बाद के दौर में क्षमता का उपयोग करने के लिए बड़ा सोचें और तैयार रहें; कहा, हम विश्व स्तर पर जिम्मेदार नागरिक हैं

Posted On: 08 APR 2020 7:46PM by PIB Delhi

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कोविड-19 और उसके बाद लॉकडाउन के मद्देनजर जमीनी स्थिति और समस्याओं का आकलन करने के लिए  देश की विभिन्न निर्यात संवर्धन परिषदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज बातचीत की। देश में लॉकडाउन के बाद से यह तीसरी ऐसी बैठक थी। बैठक में केन्‍द्रीय वाणिज्य और उद्योग तथा रेल मंत्री श्री पीयूष गोयलराज्‍य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरीवाणिज्य सचिव डॉ. अनूप वधावनडीजीएफटी और वाणिज्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

निर्यातकों को बड़ी सोच रखने और कोविड के बाद के दौर में अवसर का लाभ उठाने के लिए तैयार रहने का आह्वान करते हुएश्री गोयल ने कहा कि अगर हम अपनी गुणवत्ता में सुधार करते हैंक्षमता का निर्माण करते हैंउत्‍पादन बढ़ाकर दक्षता से कार्य करते हैंमूल्य प्रतिस्पर्धा में सुधार करते हैंतो हम आगे बढ़ सकते हैं और कोविड के बाद की दुनिया में क्षमता का उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा, "मेरी व्यक्तिगत धारणा है कि जब कोई देश बड़ी प्रतिज्ञा कर लेता है और बाजार का प्रभाव देख लेता है - तो जाहिर है कि आप गुणवत्ता पर ध्यान केन्द्रित करते हैंउत्पादन की लागत कम हो जाती हैउत्पादकता में सुधार होता हैदक्षता में सुधार होता है।" एलईडी-बल्बों को अपनानेपूरे देश में शौचालय प्रदान करनेसभी को बिजली प्रदान करने और सार्वभौमिक स्‍वास्‍थ्‍य योजना के उदाहरण देते हुएश्री गोयल ने कहा कि सरकार बड़ा सोच रही है और योजनाओं को आगे बढ़ा रही है।

श्री गोयल ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में भीहमें निर्यात को खुला रखना अपनी प्राथमिकता रखनी होगीताकि हम अपने निर्यात बाजार को स्थायी रूप से न खोएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी कारण से अटके हुए जरूरी और महत्वपूर्ण निर्यात आदेशों को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। मंत्रालय निर्यात को फिर से जीवंत करने के लिए आक्रामक तरीके से काम कर रहा हैताकि निर्यात के अवसरों का विस्तार हो सके। उन्होंने कहा कि कई भौगोलिक चीजें चिंता का विषय बन रही हैं। श्री गोयल ने कहा, “उनकी सोच में बदलाव लाने के लिए निर्यात और विनिर्माण व्यवसाय के लिए बेहतर समय नहीं हो सकता है। आप अपनी मूल क्षमता वाले क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित कर सकते हैं। हमें उन क्षेत्रों को भी देखना चाहिए जहां हम मजबूत हैं लेकिन हमारा वैश्विक हिस्सा बहुत छोटा है। हम ऐसे क्षेत्रों में सुधार जारी रख सकते हैं।”

मंत्री ने कहा कि एक जीवंत और पारदर्शी लोकतंत्र होने के नातेऔर मानवीय दृष्टिकोण के साथकानून के शासन के साथ काम करने के कारण भारत कोविड के बाद की दुनिया में आगे निकल सकता है। उन्‍होंने कहा, '' हम विश्व स्तर पर जिम्मेदार नागरिक हैं और हम वैश्विक जरूरतों के लिए अपने फार्मा क्षेत्र को बढ़ाएंगे। हम पूरी दुनिया के साथ एक परिवार हैं। हमारे पास बहुत सारे अतिरिक्‍त फार्मा उत्पाद हैंक्या हमें दुनिया की मदद करनी चाहिए या लालची होना चाहिए। मुझे प्रधान मंत्री पर गर्व है जो मानते हैं कि हमारी दुनिया के प्रति एक जिम्मेदारी है।”

मंत्री ने कहा कि हमें लोगों के स्वास्थ्य से समझौता किए बिना अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना होगा। अंतिम निर्णय स्वास्थ्य पर निर्भर करेगा। आईटी उद्योग का उदाहरण देते हुए उन्होंने निर्यातकों से सरकार की बैसाखी का सहारा न लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विजेताओं के पास जबरदस्‍त दृढ़ता है जो उन्हें दोबारा सर्वश्रेष्ठ होने तक बैठने नहीं देगी। उन्होंने निर्यातकों से आग्रह किया कि वे अपने मोबाइलों पर आरोग्य सेतु ऐप स्थापित करें और दूसरों के बीच भी इसे लोकप्रिय करेंक्योंकि यह हमें तकनीककृत्रिम बुद्धिमत्ता और संवेदनशील स्‍थानों की पहचान करके कोविड से मुकाबला करने में मदद करेगा। मंत्री ने प्रधानमंत्री संरक्षण कोष में तहे दिल से योगदान देने का भी आह्वान किया।

बैठक में एफआईईओ के पदाधिकारीरत्‍न और आभूषणचमड़ाइलेक्ट्रॉनिक्स और सॉफ्टवेयरसिंथेटिक्स और रेयनहस्तशिल्पपरियोजना निर्यातदूरसंचारकपड़ाकाजूप्लास्टिकखेल के सामानऊनीतिलहन और उत्पादरेशमइंजीनियरिंग निर्यातसेवाफार्मारसायन और रंगवन उपजकालीनसंबद्ध रसायन के ईपीसी मौजूद थे।  

*****

एएम/केपी

 



(Release ID: 1612416) Visitor Counter : 210