PIB Headquarters

कोविड-19 पर पीआईबी का दैनिक बुलेटिन

Posted On: 04 APR 2020 7:02PM by PIB Delhi

Coat of arms of India PNG images free downloadhttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001ZTPU.jpg

(कोविड-19 से सम्‍बद्ध प्रेस रिलीज शामिल, पिछले 24 घंटे में जारी और पीआईबी द्वारा पड़ताल किए गए तथ्‍य )

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00329BK.png

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय से कोविड-19 पर अपडेट

अब तक, कोविड-19 के 2902 मामलों की पुष्टि हुई है और 68 मौतों की जानकारी मिली है। 183 व्यक्तियों को इलाज /ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। 17 राज्यों में तब्लीग जमात से जुड़े 1023 मामले हैं। यह देखा गया है कि ज्यादातर मौतें बुजुर्ग लोगों या सह-रोगों जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गुर्दे/हृदय संबंधी मुद्दों आदि से पीड़ित लोगों की हुई हैं।

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1611137

पीएम ने अधिकार प्राप्‍त समूहों की बैठक की अध्यक्षता की

प्रधानमंत्री ने अस्पतालों की उपलब्धता, उचित एकांतवास और क्‍वारंटाइन की सुविधाओं के साथ-साथ रोग निगरानी, ​​परीक्षण और महत्वपूर्ण देखभाल प्रशिक्षण के बारे में देशव्यापी तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित समूहों और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी आवश्‍यक चिकित्सा उपकरणों जैसे पीपीई, मास्क, दस्ताने और वेंटिलेटर का पर्याप्त उत्पादन, खरीद और उपलब्धता सुनिश्चित करें। https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1611007

5 अप्रैल को रात 9:00 बजे रोशनी करने के दौरान ग्रिड स्थिरता को संभालने के लिए पर्याप्त व्यवस्था और प्रोटोकॉल

प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे 5 अप्रैल को रात्रि 9:00 बजे से 9:09 बजे के बीच स्वेच्छा से अपनी लाइट बंद कर दें। कुछ आशंकाएं व्यक्त की गई हैं कि इससे ग्रिड में अस्थिरता हो सकती है और वोल्टेज में उतार-चढ़ाव हो सकता है जिससे बिजली से चलने वाले विद्युत उपकरणों को नुकसान पहुंच सकता है। ये आशंकाएं गलत हैं।

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1611020

गृह मंत्रालय ने नेशनल लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति श्रृंखला का सुचारु प्रवाह सुनिश्चित करने में राज्‍यों के सामने उत्‍पन्‍न जमीनी मुद्दों पर स्‍पष्‍टीकरण दिया।

राज्यों को सलाह दी गई है कि वे जिला अधिकारियों और क्षेत्र एजेंसियों को स्पष्टीकरण के बारे में सूचित करें ताकि जमीनी स्तर पर किसी भी संशय से बचा जा सके।

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1610872

गृह मंत्रालय ने खेती करने की मशीनों, कलपुर्जों और मरम्‍मत, राजमार्गों पर ट्रकों की मरम्‍मत करने वाली दुकानों को छूट देने के लिए एक परिशिष्‍ट जारी किया

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1610862

गृह मंत्रालय ने कोविड-19 से मुकाबला करने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन के दौरान आसानी से कटाई और बुआई सुनिश्चित करने के लिए राज्‍यों को पत्र लिखा

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1610759

सीबीडीटी ने करदाताओं को टीडीएस/टीसीएस प्रावधानों के अनुपालन में हो रही कठिनाइयों को कम करने के लिए आईटी अधिनियम, 1961 की धारा 119 के तहत ऑर्डर जारी किया

कोविड-19 महामारी के कारण लगभग सभी सेक्‍टरों के सामान्य कामकाज में गंभीर व्यवधान आ रहे हैं। करदाताओं की कठिनाइयों को कम करने के लिए सीबीडीटी ने आयकर अधिनियम, 1961 (अधिनियम) की धारा 119 के तहत प्राप्‍त अधिकारों का इस्‍तेमाल करते हुए निम्नलिखित निर्देश/स्पष्टीकरण जारी किए हैं: https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1611042

डॉ. हर्षवर्धन ने कोविड-19 से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए लोक नायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्‍पताल का दौरा किया; एलएनजेपी समर्पित कोविड-19 अस्‍पताल के रूप में काम करेगा

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1611039

गृह मंत्रालय ने राज्‍य आपदा जोखिम प्रबंधन कोष के अंतर्गत 11,092 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा मुख्‍य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के दौरान आश्‍वासन देने के बाद, गृह मंत्री श्री अमित शाह ने सभी राज्‍यों को राज्‍य आपदा जोखिम प्रबंधन कोष (एसडीआरएमएफ) के अंतर्गत 11,092 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दे दी है।

 https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1610756

प्रधानमंत्री और इस्राइल के प्रधानमंत्री के बीच टेलीफोन पर बातचीत

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस्राइल के प्रधानमंत्री श्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने वर्तमान कोविड-19 महामारी और स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी संकट के प्रति सम्‍बद्ध सरकारों द्वारा अपनाई गई रणनीतियों के बारे में विचार-विमर्श किया। https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1610826

निर्वाचन आयोग ने कोविड-19 को देखते हुए राज्‍य सभा के चुनाव आगे के लिए स्‍थगित किए; नई तारीख बाद में घोषित होगी https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1610801

रबी की फसल की आसान कटाई और गर्मी की फसल की बुआई के लिए कदम उठाए गए  

लॉकडाउन की अवधि के दौरान किसी भी प्रतिकूल प्रभाव से किसान परेशान न हों, यह सुनिश्चित करने के लिए कृषि सहयोग और किसान कल्‍याण विभाग रबी की फसल की आसान कटाई और गर्मी की फसल की बुआई के लिए अनेक उपाय कर रहा है।

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1610809

कोविड-19 की रोकथाम के लिए घर पर बने मास्क के बारे में नियमावली (मैनुअल)

Click here to see PDF of Manual on Home Made Masks to prevent COVID-19

कोविड-19 महामारी को देखते हुए एनआरएलएम के अंतर्गत मास्‍क बनाने की शुरूआत

ग्रामीण विकास मंत्रालय के राष्‍ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत देश के 24 राज्‍यों के 399 जिलों में स्‍व-सहायता समूहों (एसएचजी) ने फेस मास्‍क बनाना शुरू किया है।

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1610981

सीएसआईआर-आईएमटीईसीएच ने कोविड-19 के नमूने परीक्षण के वास्‍ते लिए

सीएसआईआर-आईएमटीईसीएच व्‍यक्तिगत सुरक्षा उपकरण प्रदान करके स्‍वास्‍थ्‍य देख-रेख करने वाले पेशेवरों की मदद कर रहा है। https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1610953

भारतीय रेलवे ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान बिजली, परिवहन और आधारभूत संरचना के प्रमुख क्षेत्रों में आपूर्ति श्रृंखला का पूरी तरह काम करना सुनिश्चित किया

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1611048

घरेलू कार्गो उड़ानों ने कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई मजबूत की

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1610990

पर्यटन मंत्रालय ने पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र के उद्योग संघों के साथ एक वर्चुअल सम्मेलन आयोजित किया ; https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1611063

मानव संसाधन विकास मंत्री ने देश भर के विश्‍वविद्यालयों, कॉलेजों और स्‍कूलों के अध्‍यापकों और छात्रों के साथ कोविड-19 के बारे में बातचीत की

श्री निशंक ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सभी अध्‍यापकों और छात्रों के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1610814

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एआईसीटीई कोविड-19 छात्र हेल्‍पलाइन पोर्टल की शुरुआत

कोविड-19 और नेशनल लॉकडाउन के कारण कॉलेजों और छात्रावासों के बंद होने से कुछ छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे छात्रों को मदद और सहायता प्रदान करने के लिए एआईसीटीई ने अनोखा एमएचआरडी एआईसीटीई कोविड-19 हेल्‍पलाइन पोर्टल शुरू किया है। यूआरएल है- URL is https://helpline.aicte-india.org

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1610781

नौवहन मंत्री ने कोविड-19 से उत्‍पन्‍न स्थिति से निपटने के लिए बंदरगाहों के हितधारकों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंस की ; https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1610772

गोवा नौसैनिक क्षेत्र ने जरुरतमंदों को सहायता प्रदान करने की पेशकश की

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1610807

भारतीय वायु सेना की कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई जारी

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1610800

संकट को हैक करो-भारत, कोविड-19 महामारी पर विजय पाने का समाधान निकालने के लिए एक ऑनलाइन हैकाथॉन की शुरुआत

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1610780

डीएसटी वित्त पोषित स्टार्टअप ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए रसायन मुक्त चांदी आधारित कीटाणुनाशक विकसित किया https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1611066

राष्‍ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्‍ठान ने नवाचारी नागरिकों को चैलेंज कोविड-19 कॉम्‍पीटिशन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1611069

 

Fact Check on #Covid19

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004M8DN.jpg

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0055EQR.jpg

https://pbs.twimg.com/profile_banners/231033118/1584354869/1500x500

*******

एएम/केपी



(Release ID: 1611206) Visitor Counter : 516