वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

 डीपीआईआईटी ने माल, विनिर्माण और आवश्‍यक वस्‍तुओं की ढुलाई और उन्‍हें पहुंचाने की स्थिति पर नज़र रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्‍थापित किया

प्रविष्टि तिथि: 26 MAR 2020 10:24AM by PIB Delhi

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग और आंतरिक व्‍यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने लॉकडाउन की अवधि 25.03.2020 से 14.04.2020 के दौरान माल, विनिर्माण और आवश्‍यक वस्‍तुओं की ढुलाई और उन्‍हें वास्‍तविक समय में आम आदमी तक पहुंचाने की स्थिति पर नज़र रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्‍थापित किया है। उत्‍पादक, ट्रांसपोर्टर, वितरक, थोक व्‍यापारी या ई-कॉमर्स कंपनियों को माल की ढुलाई और वितरण या संसाधनों को जुटाने में किसी भी प्रकार की जमीनी स्तर की कठिनाइयों का सामना करने की स्थिति में, वे विभाग को निम्नलिखित टेलीफोन नंबर / ईमेल पर सूचित कर सकते हैं :-

            टेलीफोन : + 91  11 23062487

            ईमेल :  controlroom-dpiit[at]gov[dot]in

टेलीफोन नम्‍बर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक काम करेगा। विभिन्‍न हितधारकों द्वारा दी गई जानकारियों अथवा मुद्दों को विभाग द्वारा सम्‍बद्ध राज्‍य सरकारों, जिला और पुलिस अधिकारियों और अन्‍य सम्‍बद्ध एजेंसियों के समक्ष रखा जाएगा।

******

एएम/केपी
               


(रिलीज़ आईडी: 1608277) आगंतुक पटल : 520
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Malayalam , English , Marathi , Bengali , Assamese , Punjabi , Gujarati , Odia , Tamil , Kannada