प्रधानमंत्री कार्यालय
                
                
                
                
                    
                        प्रधानमंत्री ने भारत रत्न एमजीआर को उनकी जयंती पर स्मरण किया
                        
                        
                
                
            
                Posted On:
                17 JAN 2022 9:46AM by PIB Delhi
            
                
                
                
                
                प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत रत्न एमजीआर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः
 “मैं भारत रत्न एमजीआर को उनकी जयंती पर स्मरण कर रहा हूं। एक प्रभावशाली प्रशासक के रूप में सभी उनकी प्रशंसा करते हैं, जिन्होंने सामाजिक न्याय और अधिकारिता को उच्च प्राथमिकता दी थी। उनकी योजनाओं से निर्धन लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया। उनकी सिनेमाई प्रतिभा की भी बहुत प्रशंसा होती है।”
 
 
 
 
****
एमजी/एएम/एकेपी
                
                
                
                (Release ID: 1790426)
                
                
                
                
                
                    
                
                
                    
                
                Read this release in: 
                
                        
                        
                            English 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Urdu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Marathi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Manipuri 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Bengali 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Assamese 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Punjabi 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Gujarati 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Odia 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Tamil 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Telugu 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Kannada 
                    
                        ,
                    
                        
                        
                            Malayalam