प्रधानमंत्री कार्यालय

जॉर्डन की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री की टिप्पणी

Posted On: 13 APR 2021 11:25PM by PIB Delhi

मैं किंगडम ऑफ जॉर्डन की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर हार्दिक बधाई देता हूं।

महामहिम किंग अब्दुल्ला और जॉर्डन के लोगों को मेरी हार्दिक बधाई।

जॉर्डन दुनिया की ऐतिहासिक और धार्मिक विरासत में एक सम्मानित नाम है।

महामहिम किंग अब्दुल्ला के दूरदर्शी नेतृत्व में जॉर्डन ने स्थायी और समावेशी विकास हासिल किया है।

आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में इसकी प्रगति उल्लेखनीय रही है।

दुनिया के एक महत्वपूर्ण हिस्से में, जॉर्डन एक सशक्त आवाज और संतुलन व समावेशिता के वैश्विक प्रतीक के रूप में उभरा है।

यह एक मॉडल स्टेट के रूप में उभरा है जो अपने पड़ोसियों के साथ शांति से रह रहा है और स्थिरता का प्रतीक एवंप्रभावी आवाज है।

महामहिम किंग पश्चिम एशिया में शांति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

अकाबा प्रक्रिया ने क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा पर समन्वय को बढ़ावा देने में योगदान किया है।

इसी तरह, 2004 का अम्मान संदेश सहिष्णुता, एकता और इंसानों की गरिमा के सम्मान के लिए एक जोरदार आह्वान था।

2018 में नई दिल्ली में महामहिम किंग की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान भी यही संदेश दोहराया गया था।

उन्होंने धार्मिक विद्वानों की एक सभा में 'भविष्य की दुनिया में धार्मिक निष्ठा की भूमिका' पर अपने विचारों को साझा करने के मेरे निमंत्रण को विनम्रतापूर्वक स्वीकार किया।

भारत और जॉर्डन का यह साझा विश्वास है कि शांति और समृद्धि के लिए समभाव और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व आवश्यक है।

हम पूरी मानव जाति के बेहतर भविष्य के लिए हमारे संयुक्त प्रयासों में कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ते रहेंगे। 

एक बार फिर, इस खुशी के अवसर पर मैं महामहिम और जॉर्डन के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

अल्फ मबरूक, ढेर सारी बधाई और शुक्रन,

 

धन्यवाद।

******

एसजी/एएम/एएस/एनके

 



(Release ID: 1711678) Visitor Counter : 254