प्रधानमंत्री कार्यालय
प्रधानमंत्री 16 फरवरी को टेरी के विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन में उद्घाटन वक्तव्य देंगे
Posted On:
15 FEB 2022 11:32AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ऊर्जा और संसाधन संस्थान (टेरी) के विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन में 16 फरवरी, 2022 को लगभग छह बजे सायं वीडियो संदेश द्वारा उद्घाटन वक्तव्य देंगे।
विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन, टेरी का प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम है। इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का विषय “टूवर्ड्स अ रेज़ीलियंट प्लैनेटः एनश्योरिंग अ सस्टेनेबल एंड इक्वीटेबल फ्यूचर” (परिस्थिति अनुकूल ग्रह की ओरः सतत और समतावादी भविष्य को सुनिश्चित करना) है। शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, सतत उत्पादन, ऊर्जा संक्रांति, वैश्विक साझा संसाधन और उनकी सुरक्षा जैसे वृहद विषयों पर चर्चा होगी।
16 फरवरी को आरंभ होने वाले तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में डोमीनिकन गणराज्य के राष्ट्रपति श्री लुई एबीनादेर, गयाना गणराज्य के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली, संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव सुश्री अमीना जे. मोहम्मद, विभिन्न अंतर-सरकारी संगठनों के प्रमुख, एक दर्जन से अधिक देशों के मंत्री/राजदूत तथा 120 से अधिक देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
****
एमजे/एएम/एकेपी
(Release ID: 1798447)
Visitor Counter : 2230
Read this release in:
Malayalam
,
Assamese
,
English
,
Urdu
,
Marathi
,
Manipuri
,
Bengali
,
Punjabi
,
Gujarati
,
Odia
,
Tamil
,
Telugu
,
Kannada