• Skip to Content
  • Sitemap
  • Advance Search

उपयोग संबंधी शर्तें

इस वेबसाइट को पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार द्वारा डिजाइन किया गया है और इसका अद्यतनीकरण और रख-रखाव भी उसके द्वारा किया जाता है। यद्यपि इस वेबसाइट की सामग्री की परिशुद्धि एवं सामयिकता सुनिश्चित करने के हर संभव प्रयास किये गए हैं, किंतु इसे विधिक वक्तव्य नहीं माना जाना चाहिए अथवा इसे किसी कानूनी उद्देश्य को पूरा करने के लिए उपयोग में नहीं लाया जाना चाहिए। किसी संदिग्धहता या संशय की स्थिति में, उपयोगकर्ताओं को यह सलाह दी जाती है कि वे पत्र सूचना कार्यालय और/ अथवा अन्यत स्रोत (स्रोतों) से सत्यापित/जांच करवा लें, और उचित संव्यावसायिक सलाह लें। किसी परिस्थिति में पत्र सूचना कार्यालय किसी भी व्यय, हानि अथवा क्षति, जिसमें सीमारहित, अप्रत्यतक्ष अथवा परिणामी हानि अथवा क्षति, शामिल हैं अथवा कोई भी व्यय, हानि अथवा क्षति जो इस वेबसाइट के उपयोग या इसके उपयोग से संबंधित आंकड़ों के उपयोग, अथवा उपयोग न होने के कारण हो, के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। ये निबंधन और शर्तें के तहत उत्पगन्न होने वाला कोई भी विवाद भारतीय न्यायालयों के अधिकार-क्षेत्र के अधीन होगा।

Link mygov.in