प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने एक लेख साझा किया जिसमें बताया गया है कि भारत के मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के व्यापक मिशन का हिस्सा हैं

प्रविष्टि तिथि: 23 DEC 2025 2:58PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा लिखित एक लेख साझा किया, जिसमें बताया गया है कि भारत के मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) केवल प्रशुल्क कटौती तक सीमित नहीं हैं, बल्कि अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और लाखों लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के व्यापक मिशन का हिस्सा हैं। उन्होंने रेखांकित किया कि भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौता एक ऐतिहासिक उपलब्धि है क्योंकि यह भारत का पहला महिला-आधारित मुक्त व्यापार समझौता है। श्री मोदी ने कहा, "लगभग पूरी वार्ता टीम में महिलाएं शामिल थीं।"

श्री मोदी ने केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा एक्स पर किए गए एक पोस्ट का उत्तर देते हुए कहा:

"इस ज्ञानवर्धक लेख में, केंद्रीय मंत्री श्री @PiyushGoyal बताते हैं कि भारत के मुक्त व्यापार समझौते आज केवल प्रशुल्क कटौती तक सीमित नहीं हैं, बल्कि अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और लाखों लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के व्यापक मिशन का हिस्सा हैं।"

उन्होंने रेखांकित किया कि भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौता एक ऐतिहासिक उपलब्धि है क्योंकि यह भारत का पहला महिला-आधारित मुक्त व्यापार समझौता है। लगभग पूरी वार्ता टीम में महिलाएं शामिल थीं।

****

पीके/केसी/एसकेजे/एसवी


(रिलीज़ आईडी: 2207715) आगंतुक पटल : 262
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Urdu , Marathi , Assamese , Bengali , Punjabi , Gujarati , Tamil , Telugu , Kannada , Malayalam